score Card

ये बिहार है भईया! स्टेज पर डांस के बीच अचानक लड़के ने भर दी डांसर की मांग, फिर जो हुआ... देखिए Viral Video

बिहार में एक स्टेज शो के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी! डांस देख रहे एक लड़के ने अचानक स्टेज पर जाकर बंगाली डांसर की मांग में सिंदूर भर दिया—और हैरानी की बात ये कि लड़की ने कोई विरोध नहीं किया, बल्कि खुश नजर आई! इस वायरल वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं, "ये तो बिहार का नया ट्रेंड बन गया!" आखिर ये सच में प्यार था या बस एक मजाक? पूरी कहानी जानने के लिए अभी पढ़ें!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Viral Video: बिहार में एक ऐसा वाकया हुआ, जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. एक कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर डांस चल रहा था, और वहां मौजूद एक युवक डांसर को टकटकी लगाकर देख रहा था. लड़की भी उसे बार-बार देख रही थी, यानी दोनों के बीच एक कनेक्शन साफ नजर आ रहा था. लेकिन इसके बाद जो हुआ, वो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था!

स्टेज पर ही भर दी मांग!

डांस परफॉर्मेंस के दौरान ही वो लड़का अपनी जगह से उठा, सीधे स्टेज पर गया और बंगाली डांसर की मांग में सिंदूर भर दिया! सब हैरान रह गए, लेकिन लड़की ने भी किसी तरह का विरोध नहीं किया. बल्कि वो मुस्कुराने लगी, और दोनों की खुशी उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही थी. ऐसा लग रहा था जैसे यह दोनों पहले से ही एक-दूसरे को पसंद करते थे, बस मौके का इंतजार था.

सोशल मीडिया पर मचा बवाल

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया, लोगों के रिएक्शन की बाढ़ आ गई. कुछ लोगों ने इसे सच्चे प्यार की जीत बताया, तो कुछ ने इसे बिहार की ‘next level’ घटना कहकर मजे लिए. इस वीडियो पर कई मजेदार कमेंट भी आ रहे हैं. कोई इसे ‘इंस्टेंट शादी’ कह रहा है, तो कोई इसे बिहार की प्रेम कहानियों में नया ट्विस्ट बता रहा है.

ये प्यार था या मस्ती?

अब सवाल ये उठता है कि क्या ये वाकई प्यार था या बस एक मजाक? क्योंकि शादी कोई खेल नहीं होती और इस तरह किसी को अचानक से मांग में सिंदूर भर देना बड़ा फैसला होता है. लेकिन इस वीडियो में खास बात ये थी कि लड़की ने भी कोई विरोध नहीं किया और दोनों काफी खुश नजर आए.

बिहार में ऐसे ही होते हैं प्रेम के इजहार?

बिहार हमेशा से ही अपने अनोखे और मजेदार किस्सों के लिए जाना जाता है. कभी कोई बैंड बाजे के साथ पेपर देने पहुंच जाता है, तो कभी कोई शादी के मंडप से ही कुछ नया कर बैठता है. अब इस स्टेज रोमांस की कहानी भी इसी लिस्ट में शामिल हो गई है.

लोग बोले - "ये तो ट्रेंड बन जाएगा!"

वीडियो के वायरल होने के बाद लोग ये भी कह रहे हैं कि अब हर स्टेज शो में ऐसे ही प्रेम कहानियां बनने लगेंगी. कुछ मजाकिया अंदाज में लिख रहे हैं कि "अब से डांस शो के लिए एंट्री टिकट के साथ सिंदूर फ्री मिलेगा!" तो कुछ लोग इसे सच्चे प्यार की जीत बता रहे हैं.

आखिर में सवाल ये - आगे क्या होगा?

अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या यह प्यार जिंदगीभर चलेगा? क्या यह कपल हमेशा साथ रहेगा या यह बस एक इंस्टेंट मोमेंट था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया? खैर, जो भी हो, इस अनोखी प्रेम कहानी ने इंटरनेट पर तहलका जरूर मचा दिया है!

calender
13 February 2025, 05:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag