दक्षिण कोरिया में कोरोना के 1,11,319 मामले दर्ज

दक्षिण कोरिया में मंगलवार मध्यरात्रि तक कोरोना के 1,11,319 नए मामले दर्ज किये गए, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 16,583,220 हो गई है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

 दक्षिण कोरिया में मंगलवार मध्यरात्रि तक कोरोना के 1,11,319 नए मामले दर्ज किये गए, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 16,583,220 हो गई है।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। कोरिया रोग नियंत्रण और रोकथाम एजेंसी (केडीसीए) ने कहा कि दैनिक मामले पिछले दिन दर्ज किए गए 1,18,504 मामलों से थोड़ा कम और एक सप्ताह पहले दर्ज किये गए 1,95,393 मामलों से बहुत कम थे।

स्वास्थ्य अधिकारियों का मानना है कि वायरस के अत्यधिक संक्रामक ओमिक्रॉन वेरिएंट और इसके उपप्रकार बीए.2 के प्रसार से प्रेरित नयी लहर मार्च के मध्य में अपने चरम पर थी और अब इसमें गिरावट आई है। नए मामलों में, 17 बाहर से आए लोगों में दर्ज किए गए, जिससे विदेशी मामलों की कुल संख्या 31,635 हो गई।

अधिकारियों के अनुसार 808 संक्रमितों की स्थिति गंभीर है। पिछले 24 घंटों में कुल 166 और लोगों की मृत्यु हुई, जिसके बाद वायरस से मरने वालों की संख्या 21,520 हो गई। अब तक दक्षिण कोरिया में 44,529,088 लोग (86.8 प्रतिशत) कोविड-19 वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके हैं जबकि 33,024,450 लोग (64.4 प्रतिशत) बूस्टर डोज लगवा चुके हैं।

calender
20 April 2022, 05:56 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो