गाजा पट्टी में फलस्तीनियों और इजरायली सेना के बीच संघर्ष विराम लागू

गाजा पट्टी में इजरायल और फलस्तीनी आतंकवादियों के बीच बीते करीब दो दिनों से जारी संघर्ष को खत्म करने के मकसद से रविवार रात संघर्ष विराम लागू हो गया। इजरायल के प्रधानमंत्री यायर लैपिड के कार्यालय ने इसकी पुष्टि की है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

गाजा पट्टी में इजरायल और फलस्तीनी आतंकवादियों के बीच बीते करीब दो दिनों से जारी संघर्ष को खत्म करने के मकसद से रविवार रात संघर्ष विराम लागू हो गया। इजरायल के प्रधानमंत्री यायर लैपिड के कार्यालय ने इसकी पुष्टि की है।

इस हिंसा में फलस्तीन के कई नागरिकों की मौत हो गई है। जबकि इस हिंसा से हजारों इजरायल नागरिकों का जीवन प्रभावित हुआ है। दोनों देशों के बीच मिस्र की मध्यस्थता के बाद रविवार रात करीब 11 बजे संघर्ष विराम लागू हो गया है। संघर्ष विराम शुरू होने से पहले इजरायल ने कई हवाई हमले किए। संघर्ष विराम लागू होने के बाद इजरायल ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर संघर्ष विराम का उल्लंघन होता है, तो वह इस पर करारा जवाब देगा।

इजरायल ने गाजा पट्टी में शुक्रवार को कई हवाई हमले किए थे। इस हमले में इजरायल ने इस्लामिक जिहाद के एक नेता को मार गिराया था। इसके जवाब में ईरान समर्थित फलस्तीनी जिहाद आतंकवादी समूह ने इसका जवाब देते हुए इजरायल में सैकड़ों रॉकेट दागे थे।

शनिवार देर रात इजरायली सेना ने कहा कि फलस्तीनी आतंकवादियों द्वारा दागा गया रॉकेट उत्तरी गाजा के जबालिया शहर में गिरा है। जिसमें बच्चों समेत कई लोगों की मौत हो गई। फलस्तीन ने इजरायल को इसका जिम्मेदार ठहराया है। वहीं इजराइल का कहना है कि इजरायल इस मामले की जांच कर रहा है कि क्या निशाना चूकने की वजह से रॉकेट इस इलाके में गिरा है।

इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल और गाजा पट्टी स्थित आतंकवादियों के बीच हुए संघर्ष विराम का स्वागत किया है।

calender
08 August 2022, 02:47 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो