यूक्रेन युद्ध के बाद रूस के दौरे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर

यूक्रेन युद्ध के बाद पहली बार विदेश मंत्री एस जयशंकर रूस के दो दिवसीय दौरे पर जा रहे है। रूस दौरे पर विदेश मंत्री जयशंकर अपने समकक्ष सर्गेई लावरोव से यूक्रेन युद्ध समेत कई मुद्दों पर वार्ता करेंगे।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

यूक्रेन युद्ध के बाद पहली बार विदेश मंत्री एस जयशंकर रूस के दो दिवसीय दौरे पर जा रहे है। रूस दौरे पर विदेश मंत्री जयशंकर अपने समकक्ष सर्गेई लावरोव से यूक्रेन युद्ध समेत कई मुद्दों पर वार्ता करेंगे।

विदेश मंत्री जयशंकर सोमवार से रूस के दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर जा रहे है। बता दें कि यूक्रेन युद्ध के बाद विदेश मंत्री की यह पहली यात्रा है। माना जा रहा है उनकी यह यात्रा भारत और रूस के द्विपक्षीय संबंधों मजबूत करने की दिशा में एक कमद होगा।

अपनी यात्रा के दौरान विदेश मंत्री जयशंकर रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मुलाकात करेंगे। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, एस जयशंकर रूसी संघ के उप प्रधानमंत्री और व्यापार एवं उद्योग मंत्री डेनिस मंटुरोव, व्यापार, आर्थिक, वैज्ञानिक, तकनीकी और सांस्कृतिक सहयोग पर भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग के लिए उनके समकक्ष से भी मुलाकात करेंगे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि एस जयशंकर अपनी बैठकों के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग से संबंधित कई मुद्दों पर वार्ता करेंगे। उनकी यह यात्रा भारत और रूस के बीच नियमित उच्च स्तरीय वार्ता के क्रम में है।

बता दें कि इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जुलाई, 2021 में रूस की यात्रा की थी। इसके बाद इस साल अप्रैल में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने भारत की यात्रा की थी। यूक्रेन युद्ध के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर की यह पहली रूस की अधिकारिक यात्रा होगी।

calender
07 November 2022, 02:31 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो