एससीओ शिखर सम्मेलन में पहले राउंड की बैठक खत्म, पुतिन से मुलाकात करेंगे पीएम मोदी

उज्बेकिस्तान के समरकंद में चल रही शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक का पहला राउंड समाप्त हो गया है। इस बैठक में एससीओ के सुधार और विस्तार, क्षेत्रीय सुरक्षा, सहयोग, व्यापार समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

उज्बेकिस्तान के समरकंद में चल रही शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक का पहला राउंड समाप्त हो गया है। इस बैठक में एससीओ के सुधार और विस्तार, क्षेत्रीय सुरक्षा, सहयोग, व्यापार समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई।

आज शाम 4ः10 बजे पीएम मोदी रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात करेंगे। इसके बाद शाम 5ः10 पीएम मोदी उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। वहीं शाम 5ः30 पर पीएम मोदी ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के साथ बातचीत करेंगे।

फिलहाल पीएम मोदी की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ और चीन के राष्ट्रपति ​​​​​​शी जिनपिंग के साथ मुलाकात पर सस्पेंस बना हुआ है। जानकारों का कहना है, अगर पीएम मोदी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और शाहबाज शरीफ से मिलते हैं, तो ये मुलाकात भारतीय फॉरेन पॉलिसी के लिए बहुत अहम होगी।

गलवान में भारत-चीन सीमा विवाद गहराने के बाद पीएम मोदी और जिनपिंग की ये पहली मुलाकात होगी। वहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ और पीएम मोदी की पहली मुलाकात होगी।

प्रधानमंत्री मोदी रूस के राष्ट्रपति पुतिन से शाम करीब चार बजे मुलाकात करेंगे। इस बीच दोनों देशों के नेता रूस-यूक्रेन युद्ध और फूड सिक्योरिटी जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे। विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने बताया कि पीएम मोदी पुतिन से सस्ते कच्चे तेल की बिना किसी बाधा के सप्लाई करने पर बातचीत कर सकते हैं।

इससे पहले दिल्ली में रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव ने कहा कि भारत को कच्चे तेल की आपूर्ति जारी रहेगी। यह इस साल नया रिकॉर्ड बनाएगी। बता दें कि भारत को सस्ता तेल चाहिए। वहीं रूस को नए बाजार की जरूरत है।

calender
16 September 2022, 01:36 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो