गाजा पट्टी पर इजरायल ने किया हवाई हमला, हमास कमांडर की मौत

इजराइल ने शुक्रवार को फलस्तीन के गाजा पट्टी पर कई हवाई हमले किए। इन हवाई हमलों में हमास के कमांडर समेत सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 अन्य घायल हो गए। इसकी जानकारी फलस्तीन के अधिकारियों ने दी। वेस्ट बैंक में हुई एक वरिष्ठ फलस्तीनी विद्रोही की गिरफ्तारी के कारण बढ़ते तनाव के बीच इजराइल ने शुक्रवार को गाजा पट्टी पर हमला कर दिया।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

इजराइल ने शुक्रवार को फलस्तीन के गाजा पट्टी पर कई हवाई हमले किए। इन हवाई हमलों में हमास के कमांडर समेत सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 अन्य घायल हो गए। इसकी जानकारी फलस्तीन के अधिकारियों ने दी। वेस्ट बैंक में हुई एक वरिष्ठ फलस्तीनी विद्रोही की गिरफ्तारी के कारण बढ़ते तनाव के बीच इजराइल ने शुक्रवार को गाजा पट्टी पर हमला कर दिया।

इसके बाद हमास के शासन वाले क्षेत्रों में हवाई हमलों से काफी तनाव बढ़ गया है। हमास के कमांडर की मौत के बाद गाजा से रॉकेट दागे जाने की आशंका है। इसके बाद इस क्षेत्र में एक बार फिर से युद्ध छिड़ सकता है। विद्रोही समूह हमास ने कहा कि इस हवाई हमले में उसके वरिष्ठ कमांडर तैसीर अल-जाबरी की मौत हो गई।

फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इस हमले में पांच वर्षीय बच्ची समेत सात लोगों की मौत हो गई हैं, जबकि 40 लोग घायल हैं। इजरायली सेना ने इस अभियान को ब्रेकिंग डॉन बताते हुए कहा कि उसने इस्लामी जेहादियों को निशाना बनाया। युद्ध की आशंका के बीच इजराइल ने देश में विशेष स्थिति की घोषणा की है और सीमा से 80 किलोमीटर के दायरे में सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं और लोगों की अन्य गतिविधियों को रोक दिया है।

इजराइल और फलस्तीन के हमास के बीच 15 वर्षों में चार बार युद्ध और कई छोटी मोटी झड़पें हो चुकी है। हाल ही में मई 2021 में दोनों के बीच भीषण युद्ध हुआ था। फिर से बार से युद्ध की आशंका बढ़ गई है। हमास के प्रवक्ता फावजी बरहोम ने कहा कि इजराइली दुश्मनों ने नया अपराध किया है। इसकी कीमत उन्हें चुकानी होगी।

वहीं इजराइल के रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज ने शुक्रवार को कहा कि अधिकारी ऐसी कार्रवाई कर रहे हैं जो इस क्षेत्र से खतरे को दूर कर देंगी।

calender
06 August 2022, 02:06 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो