रूसी सांसद समेत दो नागरिकों की भारत के होटल में रहस्यमय मौत

रूस के एक सांसद समेत दो रूसी नागरिकों की भारत में ओडिशा राज्य के एक ही होटल में रहस्यमय मौत हो गई है। इस मामले में रूसी सरकार ने राज्य सरकार को फटकार लगाई है। बता दें कि सांसद पावेल एंटोव की शनिवार को मौत हो गई थी। जबकि व्लादिमीर बिडेनोव की 22 दिसंबर को मौत हो गई थी।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

रूस के एक सांसद समेत दो रूसी नागरिकों की भारत में ओडिशा राज्य के एक ही होटल में रहस्यमय मौत हो गई है। इस मामले में रूसी सरकार ने राज्य सरकार को फटकार लगाई है। बता दें कि सांसद पावेल एंटोव की शनिवार को मौत हो गई थी। जबकि व्लादिमीर बिडेनोव की 22 दिसंबर को मौत हो गई थी।

इस मामले में भारत में रूसी दूतावास ने कहा कि ओडिशा पुलिस को दो दिनों के भीतर एक ही होटल में उसके दो नागरिकों की मौत को लेकर अभी तक कोई आपराधिक कड़ी नहीं मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओडिशा के रायगडा जिले के एक होटल में सांसद पावेल एंटोव और उनके दोस्त व्लादिमीर बिडेनोव की मौत हो गई। बता दें कि सांसद पावेल एंटोव ने पिछले दिनों यूक्रेन युद्ध को लेकर रूसी राष्ट्रपति पुतिन की आलोचना की थी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में रूसी सांसद एंटोव ने यूक्रेन पर रूस के हमलों की आलोचना करते हुए एक संदेश भेजा था, लेकिन बाद में उन्होंने अपना बयान वापस ले लिया था। 22 दिसंबर को व्लादिमीर बिडनोव की मौत के दो दिन बाद यानी की शनिवार को रूसी सांसद की होटल की तीसरी मंजिल से नीचे गिरकर रहस्यमय मौत हो गई।

ओडिशा पुलिस के मुताबिक, शनिवार को 65 वर्षीय रूसी सांसद पावेल एंटोव होटल के बाहर खून से लथपथ मिले थे। वहीं पुलिस का कहना है कि उन्हें संदेह है कि यह आत्महत्या है क्योंकि दो दिन पहले उनके दोस्त बिडेनोव की मौत के बाद से काफी उदास थे। पुलिस के मुताबिक, 22 दिसंबर को व्लादिमीर बिडेनोव उसी होटल की पहली मंजिल पर अपने कमरे में बेहोशी की हालत में मिले थे।

calender
27 December 2022, 01:56 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो