ट्रंप के घर से मिले न्यूक्लियर डॉक्यूमेंट्स, नौ अगस्त को एफबीआई ने मारा था छापा

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लागो आवास पर हुई संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) की छापेमारी में बड़ा खुलासा हुआ है। छापेमारी के दौरान एक विदेशी सरकार की परमाणु क्षमताओं की जानकारी देने वाला दस्तावेज मिले है। इसकी जानकारी मंगलवार को वाशिंगटन पोस्ट ने सूत्रों के हवाले से दी है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लागो आवास पर हुई संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) की छापेमारी में बड़ा खुलासा हुआ है। छापेमारी के दौरान एक विदेशी सरकार की परमाणु क्षमताओं की जानकारी देने वाला दस्तावेज मिले है। इसकी जानकारी मंगलवार को वाशिंगटन पोस्ट ने सूत्रों के हवाले से दी है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि एफबीआई को विदेशी सरकार की सैन्य सुरक्षा की जानकरी देने वाला दस्तावेज बरामद हुए है। रिपोर्ट में आगे बताया है कि पिछले महीने डोनाल्ड ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लागो आवास से बरामद 11,000 से अधिक सरकारी दस्तावेजों और तस्वीरों की सामग्री का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन यह संकेत दिया कि संघीय अधिकारी परमाणु हथियारों के बारे में वर्गीकृत दस्तावेज की तलाश थे।

रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप के आवास से बरामद किए गए कुछ रिकॉर्ड आमतौर पर बारीकी से संरक्षित हैं। बाकी के दस्तावेजों के स्थान की निगरानी के लिए एक नामित नियंत्रण अधिकारी है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि व्हाइट हाउस से अत्यधिक संवेदनशील सरकारी रिकॉर्ड को अनधिकृत रूप से हटाने और उन्हें मार-ए-लागो में कथित रूप से अनुचित तरीके से संग्रहीत करने के लिए ट्रंप की न्याय विभाग द्वारा जांच की जा रही है।

calender
07 September 2022, 03:28 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो