Pakistan: कोर्ट ने इमरान खान की याचिका को किया खारिज, गिरफ्तारी का खतरा बरकरार

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान को तोशा खाना मामले कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है। इस्लामाबाद कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज करते हुए अरेस्ट वारंट पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। ऐसे में किसी भी समय इमराम खान की गिरफ्तारी हो सकती है।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान को तोशा खाना मामले कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है। इस्लामाबाद कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज करते हुए अरेस्ट वारंट पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। ऐसे में किसी भी समय इमराम खान की गिरफ्तारी हो सकती है।

पाकिस्तान के चर्चित तोशखाना मामले में इस्लामाबाद कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट खारिज कर दिया है। न्यायाधीश जफर इकबाल ने इमरान खान के गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट रखा है। बता दें कि इमरान खान ने जमानत के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी। माना जा रहा है कि इमरान खान अब इस फैसले को इस्लामाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दे सकते हैं।

दरअसल, रविवार को तोशा खाना मामले में कोर्ट के आदेश के अनुसार इस्लामाबाद पुलिस प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए लाहौर स्थित उनके आवास पर पहुंची थी। इस दौरान इमरान खान अपने घर पर नहीं मिले थे। बताया जा रहा है कि किसी भी समय इमरान खान को गिरफ्तार किया जा सकता है। इमरान खान को गिरफ्तार करने का वारंट तोशा खाना केस में दिया गया है। कोर्ट के आदेश पर इस्लामाबाद पुलिस इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए लाहौर पहुंची थी। लेकिन इमरान खान के आवास पर नहीं मिलने से पुलिस वापस लौट गई थी।

इस बीच इस्लामाबाद पुलिस ने कहा था कि सभी कानूनी अवश्यकताओं को पूरा करने के बाद इमरान खान को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस के इस्लामाबाद पहुंचने के बाद बड़ी संख्या में पीटीआई कार्यकर्ता इमरान खान के आवास पर इकट्ठा हो गए है। वहीं पुलिस ने कहा था कि इमरान खान को गिरफ्तार करने की अभी कोई योजना नहीं है।

इसके बाद इस्लामाबाद पुलिस ने ट्वीट कर कहा था कि वे कोर्ट के आदेश के अनुसार लाहौर पहुंचे हैं और उनकी सुरक्षा में इमरान खान को इस्लामाबाद लेकर जाया जाएगा। इस्लामाबाद पुलिस का कहना है कि अदालत के आदेश का पालन करने में बाधा डालने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कहा कि इमरान खान गिरफ्तारी से बच रहा है। इस्लामाबाद के एसपी सिटी हुसैन ताहिर इमरान खान के कमरे में गए, लेकिन वे वहा नहीं मिले।

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीटीआई नेताओं का कहना है कि इमरान की गिरफ्तारी हो सकती है। इसलिए किसी को भी इमरान तक नहीं पहुंचने देंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने दावा किया कि अगर इमरान खान की गिरफ्तारी होती है तो इससे देश के हालात बिगड़ेंगे।

calender
06 March 2023, 05:53 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो