पाकिस्तानः इमरान खान का बड़ा ऐलान, पीटीआई के सभी सदस्य असेम्बली से देंगे इस्तीफा

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हुए जानलेवा हमले के बाद पाकिस्तान की राजनीति पूरी तरह से गरमा गई है। इसे लेकर पाकिस्तान में तरह तरह की बयानबाजी हो रही है। इमरान खान के समर्थकों में काफी गुस्सा है। वहीं, शनिवार को इमरान खान ने अपनी पूर्व घोषणा के मुताबिक, रावलपिंडी में अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के लॉन्ग मार्च को संबोधित किया।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हुए जानलेवा हमले के बाद पाकिस्तान की राजनीति पूरी तरह से गरमा गई है। इसे लेकर पाकिस्तान में तरह तरह की बयानबाजी हो रही है। इमरान खान के समर्थकों में काफी गुस्सा है। वहीं, शनिवार को इमरान खान ने अपनी पूर्व घोषणा के मुताबिक, रावलपिंडी में अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के लॉन्ग मार्च को संबोधित किया।

इस दौरान इमरान खान फिर से अपने ऊपर हमले की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि मैं मौत से नहीं डरता, वो तभी आती है जब अल्लाह चाहता है। मुझे भी अल्लाह ने ही बचाया है। बता दें कि इमरान खान ने शहबाज सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए आजादी मार्च की शुरूआत की। आजादी मार्च के दौरान इमरान खान पर जानलेवा हमला हुआ था। इसके बाद शनिवार को पीटीआई को लॉन्ग मार्च को संबोधित किया।

इस दौरान पूर्व पीएम इमरान खान ने शहबाज शरीफ के परिवार पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि 30 सालों तक इन चोरों पाकिस्तान पर शासन किया और इन चोरों की वजह से पाकिस्तान पर बहुत अधिक कर्ज बढ़ गया है।

इस दौरान पूर्व पीएम इमरान खान ने घोषणा करते हुए कहा कि उनकी पीटीआई पार्टी ने सभी विधानसभाओं से इस्तीफा देने का फैसला किया है। उनकी पार्टी के सभी सदस्य असेंबली से अपना इस्तीफा देंगे। शरीफ सरकार पर आरोप लगाते हुए इमरान खान ने कहा, बेहतर है कि हम इस भ्रष्ट सरकार से बाहर निकलें। वहीं इमरान खान के इस ऐलान के बाद एक बार फिर से पाकिस्तान की राजनीति गरमा गई।

calender
27 November 2022, 02:13 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो