पाकिस्तानः चार साल बाद लंदन से वतन लौटा पीएम शहबाज शरीफ का भगोड़ा बेटा सुलेमान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का भगोड़ा बेटा सुलेमान शहबाज भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना करने के लिए रविवार सुबह अपने देश वापस लौट आया है। बता दें कि सुलेमान चार साल से लंदन रह रहा था और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज है।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का भगोड़ा बेटा सुलेमान शहबाज भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना करने के लिए रविवार सुबह अपने देश वापस लौट आया है। बता दें कि सुलेमान चार साल से लंदन रह रहा था और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज है।

साल 2018 के आम चुनाव से पहले राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने सुलेमान और उनके परिवार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया था और उसकी गिरफ्तारी का वारंट भी जारी हो चुका है। इसके बाद सुलेमान पाकिस्तान छोड़ लंदन भाग गया था। कोर्ट ने 13 दिसंबर से पहले सुलेमान का आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया है।

इससे पहले इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने सुलेमान शरीफ की एक याचिका पर सुनवाई के दौरान संघीय जांच एजेंसी और एनएबी के धन शोधन के मामले में उन्हें गिरफ्तार करने पर रोक लगाई थी। इसके बाद कोर्ट ने सुलेमान को 13 दिसंबर से पहले आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया था।

पाकिस्तान मुस्लिम लीग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सुलेमान शरीफ के वतन लौटने और अपने पिता शहबाज शरीफ को गले लगाने का एक वीडियो शेयर किया है। सुलेमान ने पाकिस्तान लौटने से पहले एक बयान में कहा था कि उनके और उनके परिवार के खिलाफ फर्जी मामले दर्ज किए जाने के बाद उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए देश छोड़ने को मजबूर होना पड़ा था।

बता दें कि एफआईए ने नवंबर 2020, में पीएम शहबाज और उनके बेटे हमजा और सुलेमान के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून और धनशोधन रोधी अधिनियम की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया था। इसके बाद सुलेमान की गिरफ्तारी का वारंट भी जारी किया गया था।

calender
11 December 2022, 08:37 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो