पुतिन शी चिनफिंग अगले सप्ताह उज्बेकिस्तान में करेंगे मुलाकातः रूसी राजदूत

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग अगले सप्ताह उज्बेकिस्तान में मुलाकात करेंगे। बुधवार को रूस के राजदूत एंड्री डेसिसोव ने यह जानकारी दी।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग अगले सप्ताह उज्बेकिस्तान में मुलाकात करेंगे। बुधवार को रूस के राजदूत एंड्री डेसिसोव ने यह जानकारी दी।

चीन में रूसी राजदूत डेनिसोव ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि शी और पुतिन 15-16 सितंबर को उज्बेकिस्तान के शहर समरकंद में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में मुलाकात करेंगे।

रूस की सरकारी समाचार एजेंसी (तास) ने डेनिसोव के हवाले से बताया कि दस दिन से भी कम समय में दोनों देशों के शीर्ष नेताओं की मुलाकात समरकंद में एससीओ शिखर सम्मेलन में होगी।

इसके लिए हम तैयारी कर रहे है। इसके पहले दोनों नेताओं की मुलाकात रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच फरवरी के आखिरी में बीजिंग में हुई थी। इस मुलाकात को यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई के कारण पश्चिमी देशों के साथ तनाव बढ़ने के बीच रूस और चीन के बीच घनिष्ठ संबंधों का इसे एक और प्रदर्शन माना जा रहा है।

calender
07 September 2022, 08:47 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो