मॉस्को में सर्गेई लावरोव से मिले एस जयशंकर, यूक्रेन संघर्ष समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच मॉस्को पहुंचे भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने समकक्ष सर्गेई लावरोव से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने बैठक में कहा कि हमारी सरकारों के मध्य मजबूत और सतत संपर्क हैं।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच मॉस्को पहुंचे भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने समकक्ष सर्गेई लावरोव से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने बैठक में कहा कि हमारी सरकारों के मध्य मजबूत और सतत संपर्क हैं।

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से बैठक के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि "हमारी बैठक हमारे संबंधों का आकलन करने और वैश्विक परिस्थितियों पर एक दूसरे के नजरिये को समझने के लिए है।" इसके अलावा बैठक में यूक्रेन युद्ध और द्विपक्षीय संबधों को और मजबूत करने समेत कई वैश्विक मुद्दों पर वार्ता हुई।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि "कोविड, व्यापार संबंधी मुश्किलों ने वैश्विक अर्थव्यवस्था को काफी प्रभावित किया है।" अब हम यूक्रेन मुद्दे को शीर्ष पर देख रहे है। इसके अलावा आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन हमेशा से बना रहने वाला मुद्दा है। जिसका प्रगति तथा समृद्धि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

calender
08 November 2022, 09:45 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो