एस जयशंकर ने चीन और पाक पर साधा निशाना, कहा-चीन ने तोड़े समझौते, पाक चला रहा आतंकी अड्डे

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन और पाकिस्तान जमकर लताड लगाई है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकी शिविर चला रहा है। विदेश मंत्री ने दुनिया को बताया कि चीन ने किस तरह से एलएसी को बदलने का प्रयास किया। यह सैटेलाइट युग है और इसमें सीमावर्ती क्षेत्रों की तस्वीरें स्पष्ट दिखाई पड़ती है। वे अगर तस्वीरें देखेंगे तो पता चलेगा कि एलएसी पर पहले सेना किसने भेजी? इससे इनकार नहीं किया जा सकता है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन और पाकिस्तान जमकर लताड लगाई है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकी शिविर चला रहा है। विदेश मंत्री ने दुनिया को बताया कि चीन ने किस तरह से एलएसी को बदलने का प्रयास किया। यह सैटेलाइट युग है और इसमें सीमावर्ती क्षेत्रों की तस्वीरें स्पष्ट दिखाई पड़ती है। वे अगर तस्वीरें देखेंगे तो पता चलेगा कि एलएसी पर पहले सेना किसने भेजी? इससे इनकार नहीं किया जा सकता है।

ऑस्ट्रिया के दौरे पर पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन और पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि चीन ने समझौते तोड़े और एलएसी की स्थिति को एक तरफा बदलने की कोशिश की गई। जिस कारण चीन के साथ तनाव बना हुआ है। विदेश मंत्री ने पाकिस्तान को लेकर कहा कि वह आतंकवाद का अड्डा बन चुका है। पाकिस्तान में आवहींए पाकिस्तान आतंकवाद का अड्डा बना हुआ है। पाकिस्तान में खुलेआम आतंकी शिविर चल रहे है।

विदेश मंत्री ने कहा कि चीन के साथ हमारा समझौता है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर सैना तैनात नहीं करेंगे, लेकिन चीन ने इसका पालन नहीं किया। इस कारण दोनों देशों के बीच अभी भी तनाव बना हुआ है। विदेश मंत्री ने कहा कि इसी तरह दोनों देशों के बीच एलएसी को एकतरफा नहीं बदलने का समझौता है, बावजूद उन्होंने ऐसा करने की कोशिश की।

एस जयशंकर ने पाकिस्तान को लेकर कहा कि पाकिस्तान दिनदहाड़े आतंकवादी भर्ती शिविर और अड्डे चला रहा है। उन्होंने कहा कि यह कैसे माना जा सकता है, एक संप्रभु देश, जो अपनी सरजमीं का नियंत्रण करता है, उसे इसकी जानकारी नहीं है? उन्होंने कहा कि यह वही देश है, जिसने मुंबई के होटल पर आतंकी हमला किया।

calender
03 January 2023, 02:21 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो