Shinzo Abe जिस पार्टी का कर रहे थे चुनाव प्रचार, उसने दर्ज की जीत

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे(Shinzo Abe) हाउस ऑफ काउंसलर चुनाव के लिए एलडीपी पार्टी के लिए कैंपेन कर रहे थे। वहीं इस कैंपेन के दौरान उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। ऐसे में खबर है कि एलडीपी पार्टी ने चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल की है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे(Shinzo Abe) हाउस ऑफ काउंसलर चुनाव के लिए एलडीपी पार्टी के लिए कैंपेन कर रहे थे। वहीं इस कैंपेन के दौरान उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। ऐसे में खबर है कि एलडीपी पार्टी ने चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल की है।

बता दें कि जापान की सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) ने 248 सदस्यों वाली ऊपर सदन में बहुमत को बरकरार रखते हुए 75 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज की है। दरअसल, एलडीपी और गठबंधन की सहयोगी कोमिटो ने मिलकर 166 सीटों पर अपना कब्जा किया है।

गौरतलब है कि जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे की एलडीपी पार्टी के कैंपेन के दौरान गोली से हत्या कर दी गई। वहीं उन्हें गोली लगने के बाद दिल का दौड़ा भी पड़ा था। साथ ही उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्हें 4 से 5 घंटे इलाज के बाद भी बचाया न जा सके।

calender
11 July 2022, 12:59 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो