Thomas Lee: अमेरिकी अरबपति थॉमस ली ने की आत्महत्या, बाथरूम में पड़ा मिला शव, कई बड़ी कंपनियों के रह चुके सीईओ

अमेरिकी अरबपति थॉमस एच ली ने गुरुवार को अपने मैनहट्टन स्थित ऑफिस में आत्महत्या कर ली। 78 वर्षीय थॉमस ली का शव बाथरूम में फर्श पर पड़ा मिला। न्यूयॉर्क पोस्ट ने इसकी जानकारी दी है। बता दें कि थॉमस ली को पर्सनल इक्विटी निवेश और लीवरेज्ड बाय आउट्स का पॉयनियर कहा जाता था।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

अमेरिकी अरबपति थॉमस एच ली ने गुरुवार को अपने मैनहट्टन स्थित ऑफिस में आत्महत्या कर ली। 78 वर्षीय थॉमस ली का शव बाथरूम में फर्श पर पड़ा मिला। न्यूयॉर्क पोस्ट ने इसकी जानकारी दी है। बता दें कि थॉमस ली को पर्सनल इक्विटी निवेश और लीवरेज्ड बाय आउट्स का पॉयनियर कहा जाता था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी अरबपति और बिजनेसमैन थॉमस ली को उनके निवेश फर्म के हेडक्वार्टर फिफ्थ एवेन्यू मैनहट्टन ऑफिस में गुरूवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 11ः10 बजे मृत पाए गए। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि थॉमस ली ने बंदूक से अपनी जान ली। उनके शरीर पर घाव के निशान मिले है।

मीडिया रिपोर्ट् में थॉमस ली के परिजनों और प्रवक्ता माइकल सिट्रिक के हवाले से कहा गया है कि थॉमस ली की मौत से उनका परिवार काफी दुखी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया में थॉमस ली को निजी इक्विटी कारोबार में अग्रणी और एक सफल बिजनेसमैन के रूप में जाना जाता था। हम उन्हें एक समर्पित पति, पिता, दादा, भाई, दोस्त और अच्छे व्यक्ति के रूप में जानते थे। जो हमेशा दूसरे लोगों की मदद के लिए तैयार रहते थे।

बाथरूम में पड़ा मिला शव

अमेरिकी अरबपति थॉमस ली जब सुबह से कोई सूचना नहीं मिली तो उनकी तलाश शुरू की गई। तलाशी के दौरान उनके ऑफिस में बाथरूम के फर्श पर महिला हेल्पर को उनका शव दिखा। जब महिला हेल्पर ने उनका शव देखा तो पाया कि उन्हें गोली लगी हुई है।

कई बड़ी कंपनियों के सीईओ और अध्यक्ष के रूप में किया काम

थॉमस ली ने साल 1974 में एच ली कंपनी की स्थापना की थी। इस कंपनी में उन्होंने बतौर सीईओ और अध्यक्ष के रूप में कार्य किया था। इसके बाद उन्होंने साल 2006 में थॉमस ली इक्विटी की स्थापना की। थॉमस ली इक्विटी कंपनी के संस्थापक और अध्यक्ष रहे। इसके अलावा थॉमस ली ने लिंकन सेंटर, द म्यूज़ियम ऑफ़ मॉडर्न आर्ट, ब्रैंडिस यूनिवर्सिटी, हार्वर्ड विश्वविद्यालय और यहूदी विरासत संग्रहालय के ट्रस्टी और परोपकारी के रूप में कार्य किया। थॉमस ली ने अपने पिछले 46 सालों में 15 बिलियन डॉलर से अधिक का निवेश किया था।

calender
25 February 2023, 04:14 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो