संयुक्त राष्ट्र ने एलन मस्क से ट्विटर प्रबंधन में मानवाधिकार सुनिश्चित करने का किया आग्रह

संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के मानवाधिकार उच्चायुक्त वोल्कर तुर्क ने टि्वटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क को एक पत्र जारी करते हएु यह सुनिश्चित करें कि टि्वटर प्रबंधन के लिए मानवाधिकार केंद्रीय है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के मानवाधिकार उच्चायुक्त वोल्कर तुर्क ने टि्वटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क को एक पत्र जारी करते हएु यह सुनिश्चित करें कि टि्वटर प्रबंधन के लिए मानवाधिकार केंद्रीय है।

जारी पत्र में कहा गया है कि ट्विटर के कर्मचारियों की बड़े पैमाने पर छंटनी की रिपोर्ट का पालन किया गया। जिसमें मानवाधिकार टीम और नैतिक एआई टीम शामिल थी। तुर्क ने पत्र में कहा कि हमारे साझा मानवाधिकारों का सम्मान ट्विटर के उपयोग और विकास के लिए रेलिंग सेट करने में करना चाहिए।

मानवाधिकार उच्चायुक्त ने पत्र में कहा कि उन्होंने ट्विटर से निजता के अधिकार के लिए खड़े होने का आग्रह किया। साथ ही इस बात पर भी जोर दिया कि ट्विटर की जिम्मेदारी है कि अन्य लोगों के अधिकारों को नुकसान नहीं पहुंचाए।

बता दें कि एलन मस्क ने अक्टूबर में सोशल मीडिया नेटवर्क कंपनी ट्विटर का नियंत्रण हासिल करते हुए कंपनी को 44 अरब अमेरिकी डॉलर में खरीदने का सौदा पूरा किया। रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को ट्विटर ने लागत कम करने की आक्रमक योजना के तहत हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है।

calender
06 November 2022, 05:47 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो