सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इमरान खान के खिलाफ वोटिंग आज

क्या अब पाकिस्तान में हो रही सियासी घटनाक्रम थम जायेगी ? क्या आज वोटिंग के बाद पाकिस्तान को उसका वजीर-ए-आजम मिल जाएगा?

Janbhawana Times
Janbhawana Times

क्या अब पाकिस्तान में हो रही सियासी घटनाक्रम थम जायेगी ? क्या आज वोटिंग के बाद पाकिस्तान को उसका वजीर-ए-आजम मिल जाएगा?

दरअसल, पाकिस्तान में बीते दिनों के घटनाक्रम के बाद सुप्रीम कोर्ट ने एक आदेश जारी किया है जिसके बाद फिर से दोबारा अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग किया जाएगा जिसको लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है।

अब से कुछ ही देर बाद पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में पक्ष और विपक्ष के नेता वोटिंग के लिए मौजूद होंगे। बता दें इससे पहले इमरान खान ने विपक्ष के द्वारा लाए जा रहे अविश्वास प्रस्ताव को विदेशी साजिश का हवाला देते हुए इसे खारिज करवा दिया। जिसके बाद विपक्ष के तमाम नेताओं के द्वारा सुप्रीम कोर्ट में एक अर्जी दाखिल की गई। जिसकी सुनवाई सुप्रीम कोर्ट की तरफ से करने के बाद दोबारा अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग करने का फैसला किया गया।

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कुल 342 सीटें हैं।इस हिसाब से बहुमत का आंकड़ा 172 है। इमरान खान की सरकार को चार और पार्टियों के समर्थन के साथ 179 सीटें थी, जिसमें पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ(PTI)के 155 MQM-7,PML-Q-5,BAP-5 और GDA- 3 थे।

calender
09 April 2022, 12:01 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो