एयर इंडिया जल्द ही 500 हवाई जहाज को खरीदेगा, Airbus और Boeing से की डील

एयर इंडिया ने 500 नए विमान खरीदने के लिए 100 बिलियन की डील की है। एयर इंडिया ने फ्रांस की एयरबस कंपनी और अमेरिका की बोइंग कंपनी के साथ यह डील की है।

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

एयरलाइंस कपनी एयर इंडिया जल्द ही अपने विमानों में आधुनिक विमान को शामिल करने वाली है। कंपनी का कहना है कि वो अपने पुराने विमानों की जगह नए और आधुनिक सुविधाओं वाले विमान को लेकर आने वाली है। इसके लिए एयर इंडिया ने 500 नए विमान खरीदने के लिए 100 बिलियन की डील की है। एयर इंडिया ने फ्रांस की एयरबस कंपनी और अमेरिका की बोइंग कंपनी के साथ यह डील की है। आपको बता दें कि यह समझौता अब तक का एक ऐतिहासिक समझौता है। कंपनी अगले सप्ताह इस डील की आधिकारिक घोषणा कर सकती है। शुक्रवार 10 फरवरी को एयरबस और एयर इंडिया ने समझौते पर हस्ताक्षर किए। वहीं बोइंग ने 27 जनवरी 2023 को एयर इंडिया के साथ डील कर ली थी। कंपनी ने कर्मचारियों के लिए एक नोट में कहा कि “वह नए विमानों के लिए एक ऐतिहासिक आदेश को अंतिम रूप दे रही है।“

एयर इंडिया की डील

एयर इंडिया एयरबस और बोइंग के साथ हुई डील के मुताबिक 500 नए आधुनिक विमानों को खरीदेगी। इस डील के तहत एयर इंडिया एयरबस कंपनी से 250 विमानों को खरीदेगी, इनमें 210 सिंगल-आइजल A320neos और 40 वाइडबॉडी A350s शामिल हैं। वहीं एयर इंडिया बोइंग से 220 विमान खरीदने वाली है। इसमें 737 MAX नैरोबॉडी जेट्स में 190, 20, 787 वाइबॉडी और 10 777xs शामिल हैं।

एयर इंडिया की डील का उद्देश्य

कंपनी के इस समझौते का उद्देश्य एयर इंडिया को आधुनिक बनाना है। जिससे इंटरनेशनल और घरेली उड़ानों में अपने दबदबे को बढ़ा सके। इसके अलावा डील से कंपनी खुद को फ्यूल एफिशिएंट बनाने की कोशिश कर रही है, जिससे फ्यूल खर्च को कम किया जा सके। इसके अलावा एयर इंडिया चाहती है कि वो दिल्ली और मुंबई के बीच वाली फ्लाइट आधुनिक

calender
11 February 2023, 11:18 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो