कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफ़ा तीसरी तिमाही में 30 प्रतिशत बढ़ा

प्राइवेट बैंक कोटक महिंद्रा ने शेयर बाज़ारों को दी गयी सूचना में बताया है कि उनकी शुद्ध ब्याज आय बढ़ने से उनके लाभ में बढ़ोतरी हुई है।

Sonia Dham
Sonia Dham

प्राइवेट बैंक कोटक महिंद्रा ने शेयर बाज़ारों को दी गयी सूचना में बताया है कि उनकी शुद्ध ब्याज आय बढ़ने से उनके लाभ में बढ़ोतरी हुई है। बैंक ने बताया कि उनकी दिसंबर की तिमाही में उसका एकल आधार पर लाभ 30 प्रतिशत बढ़कर 2,792 करोड़ रुपये हो गया है। इससे पहले की तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 2,131 करोड़ रुपये रहा था।

दिसंबर तिमाही तक बैंक की कुल आय बढ़कर 11,099 करोड़ रूपये हो गई है जबकि पिछले साल इसी अवधि में ये 8,260 करोड़ रुपये थी। दिसंबर 2022 की तिमाही में प्रॉफिट 30 प्रतिशत बढ़ने के बाद 5,653 करोड़ रुपये हो गया है जबकि दिसंबर 2021 की तिमाही में यह 4,334 करोड़ रूपये था। कोटक महिंद्रा बैंक के अध्यक्ष और मुख्य वित्तीय अधिकारी जैमिन भट्ट ने एक बयान में कहा कि, "जब तक हम ब्याज़ दरों में वृद्धि देखते हैं, आप NIM में वृद्धि देखेंगे। ऊपर जाने के लिए अभी कुछ जगह है। "

दिसंबर 2022 की तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए घटकर 1.90 प्रतिशत रह गया जबकि एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 2.71 प्रतिशत थी। जुलाई -सितंबर की तिमाही के दौरान बैंक की प्रोविशनिंग 137 करोड़ रुपये से बढ़कर 148.8 करोड़ रुपये पहुँच गई है। बता दें कि शेयर 1 हफ्ते में 1 फीसदी, एक महीने में चार फीसदी और 3 महीने में 6 फीसदी टूटा है जबकि 1 साल में इसमें 7 फीसदी की गिरावट आई है।

calender
21 January 2023, 05:54 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो