पेटीएम को मिला 18,300 करोड़ का सब्सक्रिप्शन

पेटीएम को मिला 18,300 करोड़ का सब्सक्रिप्शन

Lalit Hudda
Lalit Hudda

देश की सबसे बड़ी डिजिटल कंपनी पेटीएम का आईपीओ बुधवार को खुल गया है। पेटीएम का आईपीओ 18,300 करोड़ रुपये का है जिसके तहत 8300 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसमें निवेश के लिए निवेशकों को तय प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से कम से कम 12,900 रुपये का निवेश करना होगा। डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम के 18,300 करोड़ रुपये के आईपीओ को इश्यू के अंतिम दिन बुधवार को 1.89 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

पेटीएम का उद्घाटन साल 2010 में किया गया था। इसका मुख्यालय भारत के नोएडा में है। यह धीरे-धीरे बिजली के बिल, गैस बिल साथ ही साथ विभिन्न पोर्टलों की रिचार्जिंग और बिल भुगतान प्रदान करने लगी है। पेटीएम ने 2012 में भारत के ई-कॉमर्स बाजार में प्रवेश किया। जिसके बाद यह फ्लिप्कार्ट, अमेज़न और स्नेपडील के कारोबार की तरह सुविधाएँ और उत्पादों को उपलब्ध कराने लगी। साल 2015 में इसने बस यात्रा टिकट बुकिंग को जोड़ा।

read more: त्योहारों के बाद आज फिर सोना-चांदी की कीमतों में आई तेजी

पेटीएम का आईपीओ देश के इतिहास में सबसे बड़ी शेयर बिक्री है। इससे पेटीएम देश की सबसे मूल्यवान कंपनियों की श्रेणी में शामिल हो गई है। को शेयर बाजार से मिली जानकारी के मुताबिक पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के आईपीओ को 4.83 करोड़ शेयरों की पेशकश पर कुल 9.14 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। आईपीओ के तहत खुदरा निवेशकों को काफी जल्दी पूर्ण अभिदान मिल गया था। वहीं, संस्थागत खरीदारों (विदेशी संस्थागत निवेशक सहित) के लिए आरक्षित शेयरों पर बुधवार को जमकर बिड्स मिले। संस्थागत खरीदारों को 2.79 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

.
calender
11 November 2021, 11:10 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो