पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, कच्चे तेल में नरमी

पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, कच्चे तेल में नरमी

Lalit Hudda
Lalit Hudda

कच्चे तेल में नरमी का असर घरेलू बाजार में लगातार देखने को मिल रहा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार आठवें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल 103.87 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 86.67 रुपये प्रति लीटर पर टिकी रही।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 109.98 रुपये, 104.67 रुपये तथा 101.40 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, इन महानगरों में डीजल भी क्रमश: 94.14 रुपये, 89.79 रुपये और 91.43 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। दिल्ली के नजदीकी नोएडा में पेट्राल 95.51 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है, जबकि डीजल 87.01 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

उल्लेखनीय है कि उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद 23 राज्यों ने वैट भी घटाया है। इसके बावजूद मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है। वहीं, राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल सबसे महंगा 116.34 रुपये प्रति लीटर है।

.
calender
12 November 2021, 03:38 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो