रुपये में लगातार दूसरे दिन मजबूती, शुरुआती कारोबार में 14 पैसे चढ़ा रुपया

रुपये में लगातार दूसरे दिन मजबूती, शुरुआती कारोबार में 14 पैसे चढ़ा रुपया

Lalit Hudda
Lalit Hudda

घरेलू शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी और भारतीय मुद्रा बाजार में डॉलर की आवक बढ़ने की वजह से रुपये की कीमत में मजबूती का सिलसिला आज दूसरे दिन भी जारी है। मजबूती के साथ खुला रुपया शुरुआती कारोबार में अभी तक 14 पैसा चढ़कर 75.23 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंच गया है।

इंटर बैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में आज रुपये में 10 पैसे की मजबूती के साथ 75.27 रुपये प्रति डॉलर के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में ही डॉलर की आवक में बढ़ोतरी होने के कारण रुपये ने मजबूती का रुख दिखाना शुरू कर दिया। रुपये की मजबूती की एक बड़ी वजह विदेशी बाजार में अमेरिकी डॉलर की कीमत में आई कमी भी रही।

जानकारों का कहना है कि विदेशी बाजार में डॉलर की कीमत में आई कमी और भारतीय मुद्रा बाजार में डॉलर की आवक में हुई बढ़ोतरी का रुपये को और भी ज्यादा फायदा मिल सकता था, लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में आई मजबूती ने रुपये की रफ्तार पर ब्रेक लगाए रखा।

.
calender
14 October 2021, 07:40 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो