हरे निशान पर खुलने के बाद टूटा SENSEX

सोमवार को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में मामूली बढ़त हासिल की। इस बढ़त के साथ शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। खुलने के बाद दोनों सूचकांक लाल निशान पर आ गए।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

सोमवार को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में मामूली बढ़त हासिल की। इस बढ़त के साथ शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। खुलने के बाद दोनों सूचकांक लाल निशान पर आ गए। बता दे, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक पांच अंक की उछाल भरते हुए 57,368 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने भी छह अंक की तेजी के साथ 17,160 के स्तर पर कारोबार शुरू किया।

फिलहाल, बीएसई का सेंसेक्स 160 अंक टूटकर कारोबार कर रहा है, तो निफ्टी भी लाल निशान पर आ गया है। बात अगर इससे पहले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बीते शुक्रवार को शेयर बाजार ने हरे निशान पर शुरुआत करने के बाद दिनभर के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के अंत में लाल निशान पर बंद हुआ था।

सेंसेक्स 233 अंक फिसलकर 57,362 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी सूचकांक भी 70 अंकों की गिरावट के साथ 17,153 के स्तर पर बंद हुआ था।

calender
28 March 2022, 12:03 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो