score Card

Gold Price Today: वेडिंग सीजन में सोना हुआ सस्ता या महंगा? जानें आपके शहर में किस भाव बिक रहा गोल्ड-सिल्वर

Gold Price Today: वेडिंग सीजन के बीच सोने-चांदी की कीमतों में हलचल देखी जा रही है. डॉलर की अस्थिरता और वैश्विक मांग में बढ़ोतरी के चलते इनकी कीमतों में बदलाव आया है. आइए जानें 6 मई को आपके शहर में क्या है गोल्ड-सिल्वर का भाव.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Gold Price Today: वेडिंग सीजन में सोने और चांदी की कीमतों में हलचल देखने को मिल रही है. इस हफ्ते अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेजी और डॉलर की अस्थिरता के चलते सोने के भाव में उछाल देखा गया, जबकि चांदी की कीमतों में भी मजबूती दर्ज की गई है. पिछले महीने 22 अप्रैल को सोने की कीमत ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम के स्तर को भी पार कर गई थी, लेकिन डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार नीति और टैरिफ को लेकर वैश्विक चिंताओं में राहत के चलते इसमें गिरावट देखी गई थी.

अमेरिका और चीन के बीच व्यापार वार्ता में असमंजस, और 7 मई को अमेरिकी फेडरल रिजर्व की संभावित नीतिगत घोषणा के मद्देनजर, बाजार में अस्थिरता बनी हुई है. इसी कारण निवेशक फिर से सोने की ओर रुख कर रहे हैं. पिछले एक वर्ष में सोने ने 30% तक का रिटर्न दिया है और 2001 से अब तक इसका वार्षिक CAGR लगभग 15% रहा है.

सोने-चांदी के ताजा भाव

MCX इंडेक्स पर सोना और चांदी:
सुबह 9 बजे MCX गोल्ड इंडेक्स पर सोने की कीमत ₹95,865 प्रति 10 ग्राम रही, जो कि ₹101 की गिरावट दर्शाती है. वहीं, चांदी ₹2,077 की तेज़ी के साथ ₹96,501 प्रति किलोग्राम पर पहुंची.

IBA के अनुसार सोने की कीमतें:

  • 24 कैरेट सोना: ₹96,220 प्रति 10 ग्राम

  • 22 कैरेट सोना: ₹88,202 प्रति 10 ग्राम

  • चांदी (999 फाइन): ₹96,520 प्रति किलोग्राम

आपके शहर के ताजा रेट

चेन्नई में रेट

  • सोना (बुलियन): ₹96,290/10 ग्राम

  • MCX सोना: ₹95,865/10 ग्राम

  • चांदी (बुलियन): ₹96,660/किग्रा

  • MCX चांदी (999): ₹96,501/किग्रा

मुंबई में रेट

  • सोना (बुलियन): ₹96,150/10 ग्राम

  • MCX सोना: ₹95,865/10 ग्राम

  • चांदी (बुलियन): ₹96,420/किग्रा

  • MCX चांदी (999): ₹96,501/किग्रा

हैदराबाद में रेट

  • सोना (बुलियन): ₹96,210/10 ग्राम

  • MCX सोना: ₹95,865/10 ग्राम

  • चांदी (बुलियन): ₹96,630/किग्रा

  • MCX चांदी (999): ₹96,501/किग्रा

कोलकाता में रेट

  • सोना (बुलियन): ₹96,000/10 ग्राम

  • MCX सोना: ₹95,865/10 ग्राम

  • चांदी (बुलियन): ₹96,390/किग्रा

  • MCX चांदी (999): ₹96,501/किग्रा

दिल्ली में रेट

  • सोना (बुलियन): ₹95,960/10 ग्राम

  • MCX सोना: ₹95,865/10 ग्राम

  • चांदी (बुलियन): ₹96,350/किग्रा

  • MCX चांदी (999): ₹96,501/किग्रा

बेंगलुरु में रेट

  • सोना (बुलियन): ₹96,200/10 ग्राम

  • MCX सोना: ₹95,865/10 ग्राम

  • चांदी (बुलियन): ₹96,600/किग्रा

  • MCX चांदी (999): ₹96,501/किग्रा

calender
06 May 2025, 11:03 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag