अब पड़ेगी काव्या मारन की मार? प्लेऑफ से बाहर हुई SRH तो सोशल मीडिया पर उड़ा मज़ाक
SRH का IPL 2025 का सफर बारिश की वजह से अधूरा रह गया, प्लेऑफ का सपना टूट गया और सोशल मीडिया पर काव्या मारन के मीम्स की बाढ़ आ गई... लेकिन असली ड्रामा तो अब शुरू हुआ है. पढ़िए पूरी खबर और जानिए किस मैच ने बिगाड़ा सारा खेल और कैसे बन गईं काव्या मीम क्वीन!

Kavya Maran Memes: IPL 2025 अब अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ रहा है लेकिन कुछ टीमों के लिए ये सीजन अब तक खास नहीं रहा. ऐसा ही हाल रहा सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का, जो पिछले साल की उपविजेता थी लेकिन इस साल का सपना अधूरा रह गया. दिलचस्प बात ये रही कि SRH का ये सपना किसी हार से नहीं बल्कि बारिश की वजह से टूटा.
मैच के हालात – खेल हुआ अधूरा, सपना रह गया अधूरा
IPL 2025 का 55वां मुकाबला SRH और दिल्ली कैपिटल्स के बीच था. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 133 रन बनाए, जिसमें SRH के कप्तान पैट कमिंस ने जबरदस्त गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट झटके. लेकिन जैसे ही पहली पारी खत्म हुई, मौसम ने खेल बिगाड़ दिया. तेज बारिश और गीली आउटफील्ड की वजह से मैच रद्द कर दिया गया.
SRH का सफर यहीं खत्म
हैदराबाद को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए ये मैच जीतना जरूरी था, लेकिन बारिश ने सारे समीकरण बदल दिए. अब SRH की टीम 11 मैचों में सिर्फ 3 ही जीत पाई है, और प्लेऑफ की दौड़ से पूरी तरह बाहर हो चुकी है.
Kavya Maran बनी मीम्स की रानी
मैच के बाद सोशल मीडिया पर SRH की ओनर काव्या मारन को लेकर मीम्स की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने लिखा, 'अब तो खिलाड़ियों को काव्या मारन की मार पड़ेगी!' वहीं एक और यूजर ने कहा, 'SRH को IPL से छुट्टी लेकर घर बैठ जाना चाहिए.' मीम्स इतने वायरल हुए कि ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम तक, हर जगह काव्या का चेहरा ट्रेंड करने लगा.
पैट कमिंस ने किया शानदार प्रदर्शन
हालांकि SRH की टीम हार गई, लेकिन पैट कमिंस ने कप्तानी का अच्छा उदाहरण पेश किया. उन्होंने पहले ही ओवर में करुण नायर को आउट किया और फिर फॉफ डु प्लेसिस और अभिषेक पोरेल को पवेलियन भेज दिया. SRH की गेंदबाज़ी तो दमदार थी, लेकिन मौसम के आगे सब बेबस रह गए.
SRH के लिए IPL 2025 का सफर यहीं खत्म हो गया, लेकिन फैंस को अगली सीजन में टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. काव्या मारन के चेहरे की निराशा तो साफ थी, लेकिन सोशल मीडिया पर उनका मीम स्टार बन जाना भी किसी ड्रामा से कम नहीं. IPL में हर सीजन कुछ अलग कहानियां लेकर आता है. इस बार कहानी थी एक अधूरी उम्मीद, एक रद्द हुआ मैच, और एक सोशल मीडिया सेंसेशन – काव्या मारन.


