भारत पर ट्रंप टैरिफ का असर, कई कंपनियों के शेयर रहेंगे फोकस में
अमेरिका ने भारत पर 50 फीसदी तक का ट्रंप टैरिफ लागू कर दिया है. इस कदम से उन सेक्टर्स और कंपनियों पर दबाव बढ़ सकता है, जिनकी कमाई का बड़ा हिस्सा अमेरिकी निर्यात से जुड़ा है.

Trump Tariff: बुधवार से अमेरिका ने भारत पर 50 फीसदी तक का ट्रंप टैरिफ लागू कर दिया है. इस कदम से उन सेक्टर्स और कंपनियों पर दबाव बढ़ सकता है, जिनकी कमाई का बड़ा हिस्सा अमेरिकी निर्यात से जुड़ा है. बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि इसका असर शेयर बाजार में भी देखने को मिल सकता है. साथ ही, कई घरेलू कंपनियां अपनी-अपनी घोषणाओं और डील्स के चलते निवेशकों की नजर में बनी रहेंगी.
इंडिगो (InterGlobe Aviation)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयरलाइन कंपनी इंडिगो में उसके को-फाउंडर राकेश गंगवाल और चिंकरपू फैमिली ट्रस्ट अपनी 3.1% हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहे हैं. यह ब्लॉक डील करीब 7,027 करोड़ रुपये की होगी और इसमें शेयर 4% डिस्काउंट पर बेचे जाएंगे.
आरवीएनएल (RVNL)
रेलवे और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर फोकस बढ़ाने के लिए आरवीएनएल ने टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग के साथ जॉइंट वेंचर बनाया है. इस साझेदारी में आरवीएनएल की हिस्सेदारी 51% और टेक्समैको की 49% होगी.
टाटा स्टील (Tata Steel)
कंपनी ने अपनी सहायक इकाई टी स्टील होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड, सिंगापुर में 3,100 करोड़ रुपये का निवेश किया है. यह निवेश ग्लोबल ऑपरेशंस को मजबूत करने के प्रयास का हिस्सा माना जा रहा है.
डॉ. रेड्डीज (Dr. Reddy’s)
दवा निर्माता कंपनी ने डीआरएचएल के साथ विलय से जुड़े आयकर पुनर्मूल्यांकन के खिलाफ तेलंगाना हाई कोर्ट से अंतरिम राहत प्राप्त की है.
जैगल प्रीपेड (Zaggle Prepaid)
कंपनी ने बताया कि उसने स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत विभिन्न प्रीपेड और फिनटेक सेवाओं का विस्तार किया जाएगा.
यूनाइटेड ब्रुअरीज (United Breweries)
कंपनी तेलंगाना के निजाम ब्रुअरी में नई कैनिंग लाइन स्थापित करने जा रही है. इस पर 90 करोड़ रुपये का निवेश होगा, जिससे किंगफिशर और हेनेकेन की मांग पूरी करने के लिए 0.4 मिलियन लीटर की अतिरिक्त क्षमता जुड़ जाएगी.
ऑयल इंडिया और बीपीसीएल
दोनों कंपनियों ने अरुणाचल प्रदेश में गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क बनाने के लिए जॉइंट वेंचर की घोषणा की है. इस प्रोजेक्ट के तहत सीएनजी स्टेशन खोले जाएंगे और पीएनजी सप्लाई घरों व उद्योगों तक पहुंचाई जाएगी.
बायोकॉन (Biocon)
कंपनी की सहायक इकाई बायोकॉन फार्मा को USFDA से सिटाग्लिप्टिन टैबलेट (25mg, 50mg और 100mg) की अस्थायी मंजूरी मिल गई है.
पावर ग्रिड (Power Grid)
कंपनी को कर्नाटक में इंटर-स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम स्थापित करने की जिम्मेदारी दी गई है.
बीएसई (BSE)
बीएसई की सहायक कंपनियों, बीएसई इन्वेस्टमेंट्स और बीएसई एडमिनिस्ट्रेशन एंड सुपरविजन ने बीएसई टेक्नोलॉजीज के साथ विलय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.


