score Card

खुले कपड़े, अश्लील गाने और मजबूरी का नाच... बिहार पुलिस ने 45 मासूमों को बचाया, मानव तस्करों का ऐसे किया भंडाफोड़

बिहार पुलिस ने 'ऑपरेशन नटराज' के तहत मानव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 42 लड़कियों और 3 लड़कों को रिहा किया और 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इन बच्चों को शादी और सार्वजनिक आयोजनों में जबरन ऑर्केस्ट्रा पार्टियों में नचाया जाता था. अब पुलिस तस्करी नेटवर्क के पीछे के बड़े आरोपियों की तलाश कर रही है.

बिहार पुलिस ने मानव तस्करी के एक खौफनाक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है. 42 लड़कियों और 3 लड़कों को रिहा कराया गया है. ये अभियान रोहतास जिले में चलाया गया, जहां मासूम बच्चों को जबरन ऑर्केस्ट्रा पार्टियों में काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा था. ‘ऑपरेशन नटराज’ नाम के इस अभियान के तहत पुलिस ने कई ठिकानों पर छापेमारी की और 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया.

अंधेरे में कैद मासूम सपने

इस ऑपरेशन की शुरुआत एक गैर-सरकारी संगठन (NGO) से मिली जानकारी के बाद हुई. NGO ने अपर पुलिस महानिदेशक (CID) अनिल कुमार जैन को जानकारी दी कि राज्य के बाहर से आए नाबालिग बच्चों को शादी और सार्वजनिक आयोजनों में ऑर्केस्ट्रा पार्टियों में नाचने के लिए मजबूर किया जा रहा है. मामले को लेकर, पुलिस अधीक्षक रोशन कुमार ने बताया कि इन बच्चों को भयावह परिस्थितियों में रखा गया था. उन्हें अश्लील गानों पर जबरन नचाया जाता था और छोटे-छोटे कपड़े पहनने पर मजबूर किया जाता था. आगे कहा कि ये बेहद दर्दनाक था. इन बच्चों की आंखों में आंसू और चेहरे पर खौफ साफ नजर आ रहा था.

बहादुरी से किया गया बचाव अभियान

बिहार पुलिस की कई टीमों ने 19 वाहनों में एक साथ कई जगहों पर छापेमारी की. ये अभियान करीब 6 घंटे तक चला, जिसमें 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस अब ये पता लगाने में जुटी है कि इस तस्करी नेटवर्क के पीछे कौन-कौन से बड़े लोग शामिल हो सकते हैं. बता दें कि बचाए गए सभी बच्चे बेहद गरीब परिवारों से आते हैं. उन्हें नौकरी और शादी के झूठे वादों से फंसाया गया था. अब पुलिस और प्रशासन इन बच्चों के पुनर्वास की प्रक्रिया में जुट गए हैं ताकि उनके टूटे हुए सपनों को फिर से संजोया जा सके.

एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन (AVA) के वरिष्ठ निदेशक मनीष शर्मा ने इस मामले की गहन जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस तस्करी नेटवर्क के पीछे कुछ प्रभावशाली लोग हो सकते हैं. हमें इस गिरोह की जड़ तक पहुंचकर इसे पूरी तरह खत्म करना होगा.

calender
11 March 2025, 01:15 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag