score Card

पहले भजन-चालीसा से रिझाया, फिर धर्मांतरण का दबाव बनाया... लखनऊ में लव जिहाद का सनसनीखेज केस

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक ऐसा लव जिहाद केस उजागर हुआ है, जिसने समाज में भरोसे और आस्था दोनों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. एक मुस्लिम युवक ने पहले खुद को दोनों धर्मों का अनुयायी बताकर एक हिंदू युवती का विश्वास जीता, फिर उसके सामने हनुमान चालीसा पढ़कर उसे प्रेमजाल में फंसाया.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

लखनऊ से लव जिहाद का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मुस्लिम युवक ने हिंदू युवती को प्रेमजाल में फंसाने के लिए हनुमान चालीसा का सहारा लिया. युवक ने खुद को दोनों धर्मों का अनुयायी बताकर पहले भरोसा जीता और फिर धीरे-धीरे युवती पर इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाने लगा. जब युवती ने इनकार किया तो उसे धमकाया गया और फोटो वायरल करने की धमकी दी गई.

यह मामला लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र का है, जहां 20 वर्षीय युवती ने युवक राशिद के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने फर्जी प्रेम दिखाकर पहले विश्वास जीता, फिर धर्मांतरण के लिए मानसिक प्रताड़ना दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हनुमान चालीसा से शुरू हुआ प्रेमजाल

युवती के मुताबिक, राशिद नाम के मुस्लिम युवक ने पहले उससे दोस्ती की और दावा किया कि वह हिंदू और इस्लाम, दोनों धर्मों को मानता है. युवती ने बताया, "राशिद मेरे सामने हनुमान और शिव चालीसा पढ़ता था. उसका यह व्यवहार देखकर मुझे लगा कि वह सच्चा इंसान है. मैं उस पर भरोसा करने लगी."

जबरन इस्लाम कबूल कराने का दबाव

कुछ ही समय में युवक का असली चेहरा सामने आ गया. युवती ने बताया, "राशिद ने इस्लाम कबूल करने का दबाव डालना शुरू कर दिया. जब मैंने मना किया तो उसने मुझे सऊदी अरब और बांग्लादेश में बसने का लालच दिया. उसने कहा कि वहां हमारे रिश्तेदार हैं, सबकुछ बेहतर हो जाएगा."

तस्वीर वायरल करने और जान से मारने की धमकी

युवती के इनकार करने पर आरोपी ने डराने-धमकाने का रास्ता अपना लिया. युवती के मुताबिक, "उसने मेरी एडिट की गई तस्वीरें वायरल करने और परिवार को जान से मारने की धमकी दी. एक बार तो उसने रास्ते में रोककर मेरा वीडियो बनाना शुरू कर दिया और फूलों का गुलदस्ता फेंककर डराने की कोशिश की."

आत्महत्या का विचार और हिम्मत जुटाकर थाने पहुंची

लगातार धमकियों और मानसिक प्रताड़ना के चलते युवती को आत्महत्या के विचार आने लगे. लेकिन फिर उसने हिम्मत जुटाई और अपनी बड़ी मां को आपबीती सुनाई. इसके बाद परिवार की मदद से थाने में शिकायत दर्ज कराई गई.

आरोपी के विदेशी कनेक्शन की भी जांच

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी राशिद के रिश्तेदार बांग्लादेश और सऊदी अरब में रहते हैं. इस एंगल से भी जांच की जा रही है. चिनहट थाने की पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस का बयान

चिनहट थाने के प्रभारी ने कहा, "हमने आरोपी के खिलाफ IPC की कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. युवती की सुरक्षा को लेकर भी जरूरी कदम उठाए गए हैं और सभी तथ्यों की गहराई से जांच की जा रही है."

सावधानी जरूरी

यह मामला एक बार फिर चेतावनी देता है कि प्रेम संबंधों में धर्म, विश्वास और पहचान को लेकर सतर्क रहना कितना जरूरी है. पुलिस ने अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या दबाव को लेकर तत्काल जानकारी दी जाए.

calender
09 July 2025, 11:36 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag