score Card

टाइल्स के नीचे मिली लाश, पत्नी और प्रेमी फरार...दृश्यम स्टाइल मर्डर से दहला मुंबई

महाराष्ट्र के पालघर में एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर शव को घर के फर्श के नीचे दफना दिया. 15 दिन बाद परिवार ने बदले हुए टाइल्स से शक जताया, खुदाई में शव मिला, आरोपी पत्नी और उसका प्रेमी फरार हैं.

महाराष्ट्र के पालघर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने बॉलीवुड फिल्म 'दृश्यम' की याद दिला दी. नालासोपारा के गडगापाड़ा इलाके में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और उसके शव को घर के फर्श के नीचे दफना दिया.

पिछले 15 दिनों से लापता चल रहे 35 वर्षीय विजय चव्हाण की तलाश जब उनके भाइयों ने शुरू की, तो उन्हें कुछ ऐसा दिखा जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सोमवार सुबह जब उन्होंने विजय के घर पहुंचकर अंदर जांच की, तो वहां का फर्श संदेहास्पद नजर आया. इसके बाद जो खुलासा हुआ, उसने सभी को सन्न कर दिया.

बदले हुए टाइल्स ने खोला राज

गडगापाड़ा, नालासोपारा ईस्ट के इस घर में जब विजय के भाइयों ने देखा कि कुछ टाइल्स बाकी फर्श से मेल नहीं खा रहीं, तो उन्हें शक हुआ. उन्होंने इन टाइल्स को हटाया तो नीचे एक बनियान दिखाई दी और साथ ही एक तेज दुर्गंध भी महसूस हुई. उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी. जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खुदाई शुरू करवाई, तो चौंकाने वाला सच सामने आया- फर्श के नीचे विजय चव्हाण का शव दफनाया गया था.

दो दिन से पत्नी कोमल और पड़ोसी गायब

पुलिस को शक है कि विजय की हत्या उसकी 28 वर्षीय पत्नी कोमल चव्हाण ने की है, जिसकी पिछले दो दिनों से कोई खबर नहीं है. इस साजिश में उसका साथ देने वाला पड़ोसी मोनू भी गायब है. स्थानीय पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि कोमल और मोनू के बीच प्रेम संबंध थे. हत्या की योजना दोनों ने मिलकर बनाई थी. अब दोनों ही फरार हैं और उनकी तलाश के लिए पुलिस की विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं.

हत्या का मकसद प्रेम प्रसंग?

पुलिस का मानना है कि इस हत्या के पीछे कोमल और मोनू का संबंध मुख्य कारण हो सकता है. प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि पति-पत्नी के बीच पिछले कुछ महीनों से संबंध ठीक नहीं थे. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और एफआईआर दर्ज कर ली गई है. इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं सोशल मीडिया पर इस घटना की तुलना 'ड्रिश्यम' फिल्म से की जा रही है, जिसमें अपराध को छुपाने के लिए बिल्कुल ऐसा ही दृश्य दिखाया गया था.

पुलिस की कार्रवाई और जांच जारी

पालघर पुलिस ने घटना के बाद इलाके को सील कर दिया है और कोमल व मोनू की तलाश तेज कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि दोनों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और घटना की तह तक पहुंचा जाएगा.

calender
21 July 2025, 08:27 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag