score Card

मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पर ट्रेन में महिला से बलात्कार के आरोप में कुली गिरफ्तार

मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पर लंबी दूरी की ट्रेन में एक महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में एक कुली को गिरफ्तार किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पर लंबी दूरी की ट्रेन में एक महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में एक कुली को गिरफ्तार किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि ‘अधेड़ उम्र’ की महिला और उसका बेटा शनिवार रात को ट्रेन से बांद्रा टर्मिनस पहुंचे. ट्रेन से उतरने के बाद वह दूसरी ट्रेन में चढ़ गई जो प्लेटफॉर्म के दूसरी तरफ खड़ी थी.

कथित तौर पर महिला से बलात्कार

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अधिकारी ने बताया कि उस समय दूसरी ट्रेन में कोई यात्री नहीं था. अधिकारी ने प्राथमिकी का हवाला देते हुए बताया कि दूसरी ट्रेन में एक कुली मौजूद था और उसने कथित तौर पर महिला से बलात्कार किया.

कुली पर मामला दर्ज

महिला का यौन उत्पीड़न करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. इसके बाद महिला ने बांद्रा जीआरपी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. अधिकारी ने बताया कि रेलवे पुलिस ने कुली का पता लगाने के लिए कई निगरानी कैमरों की फुटेज खंगाली और उसे गिरफ्तार कर लिया. अधिकारी ने बताया कि आरोपी कुली पर मामला दर्ज किया गया है.

यह खबर सीधे भाषा सिंडीकेट से उठाई गई है. इसे जनभावना टाइम्स ने संपादित नहीं किया है.

calender
02 February 2025, 11:28 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag