पंजाब दौरे पर केजरीवाल, किया बड़ा एलान

पंजाब दौरे पर केजरीवाल, किया बड़ा एलान

Lalit Hudda
Lalit Hudda

अगले साल पंजाब में विधानसभा चुनाव होने है। जिसको देखते हुए आम आदमी पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसी को देखते हुए आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पंजाब के दौरे पर पहुंचे। पंजाब के मोगा में पहुंचकर केजरीवाल ने जनता के बीच जाकर संवाद किया।

read more: दिल्ली में सरकारी कर्मचारियों का वर्क फ्रॉम होम 26 तक रहेगा जारी

एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो पंजाब की 18 साल से अधिक उम्र की हर महिला के अकाउंट में हर महीने में 1,000 रुपये डलवाया करेंगे। उन्होंने कहा, मैं पिछले कुछ दिन से देख रहा हूं कि आजकल पंजाब में एक नकली केजरीवाल घूम रहा है, मैं पंजाब में आकर जो भी वादा करके जाता हूं वो दो दिन बाद वो ही बोल देता है। लेकिन करता नहीं है क्योंकि नकली है।

केजरीवाल ने कहा कि अगर किसी महिला को वृद्धा पेंशन का लाभ मिल रहा तो भी उन्हें 1000 रुपये महीना मिलेगा। केजरीवाल ने कहा कि यह दुनिया के इतिहास का सबसे बड़ा सशक्तीकरण अभियान बनेगा। दुनिया की किसी सरकार ने महिलाओं के खाते में एक हजार रुपये नहीं जमा करवाए हैं।

.
calender
22 November 2021, 10:52 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो