Lok Sabha Election 2024: बढ़ती जा रहींं कांग्रेस की मुश्किलें, अब पुरी सीट की उम्मीदवार ने लौटाया टिकट, जानें पूरा मामला

देश में लोकसभा चुनाव की बयार है. इस बीच ओडिशा के पुरी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ने अपना टिकट वापस कर दिया है. इसके पीछे की वजह उन्होंने ये बताया कि उन्हें पार्टी ने फंड नहीं दिया.

Dimple Kumari
Dimple Kumari

Lok Sabha Election 2024:  देश में लोकसभा चुनाव की बयार है. इस बीच ओडिशा के पुरी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ने अपना टिकट वापस कर दिया है. इसके पीछे की वजह उन्होंने ये बताया कि उन्हें पार्टी ने फंड नहीं दिया. जिसके चलते उन्होंने टिकट लौटा दिया. दरअसल सुचरिता ने पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि टिकट इसलिए लौटाया गया क्योंकि टीम ने फंडिंग नहीं दी थी. उन्होंने यह भी कहा कि फंडिंग के चलते प्रचार ठीक से नहीं किया जा सका. सुचरिता ने कहा, ''लोकसभा के तहत 7 विधानसभा सीटों पर कमजोर उम्मीदवार दिए गए हैं, इसलिए मैंने उम्मीदवार बदलने का अनुरोध किया.''

कांग्रेस प्रत्याशी ने वापस किया टिकट

सुचारिता मोहंती ने कहा, 'मुझे पार्टी से फंड देने से इनकार कर दिया गया. विधानसभा क्षेत्रों में कमजोर उम्मीदवारों को टिकट दिया गया. भाजपा और बीजद पैसे के पहाड़ पर बैठे हैं. यह मेरे लिए मुश्किल था. हर जगह धन का अश्लील प्रदर्शन हो रहा है. मैं उस तरह प्रतिस्पर्धा नहीं करना चाहती. मैं एक पीपल-ओरिएंटेड कैम्पेन चाहती थी लेकिन धन की कमी के कारण यह भी संभव नहीं था. कांग्रेस भी इसके लिए जिम्मेदार नहीं है. भाजपा सरकार ने पार्टी को पंगु बना दिया है. खर्चों पर काफी तरह का प्रतिबंध है. मुझे पुरी में जनता का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा था. वे बदलाव चाहते हैं.'

इससे पहले भी प्रत्याशियों ने वापस किए टिकट

बता दें कि पुरी लोकसभा सीट पर पांचवे चरण में तमदान होने है. ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी का टिकट वापस करना एक चिंता का विषय है. हालांकि 6 मई तक नमांकन की आखिर तारिख हैं ऐसे में ये देखना है कि आखिर इस सीट से अब कांग्रेस किये अपना उम्मीदवार बनाती है. ऐसा पहली बार नहीं है जब कांग्रेस के किसी प्रत्याशी ने अपना टिकट वापस किया हो. इससे पहले मध्य प्रदेश की इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने 29 अप्रैल को अपना पर्चा वापस ले लिया था और फिर भाजपा में शामिल हो गए. वहीं, इससे पहले गुजरात की सूरत लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी का पर्चा निरस्त हो गया था. कांग्रेस के अलावा बाकी उम्मीदवारों ने अपना पर्चा वापस ले लिया जिसके चलते भाजपा यहां निर्विरोध जीत गई. वहीं, 12 मार्च को घोषित कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची में गुजरात की अहमदाबाद पूर्व से रोहन गुप्ता का नाम शामिल था, लेकिन उन्होंने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली. 

calender
04 May 2024, 12:30 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो