अजय देवगन ने कहा- अमिताभ बच्चन को ध्यान में रखकर बनाई गई 'रनवे-34'

बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन का कहना है उन्होंने अमिताभ बच्चन को ध्यान में रखकर फिल्म 'रनवे 34' बनाई है। अजय देवगन ने बताया कि वह पहले फिल्म रनवे 34 में निर्देशक के रूप में आए और फिर उन्होंने इसमें अभिनय करने का फैसला लिया।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

 बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन का कहना है उन्होंने अमिताभ बच्चन को ध्यान में रखकर फिल्म 'रनवे 34' बनाई है। अजय देवगन ने बताया कि वह पहले फिल्म रनवे 34 में निर्देशक के रूप में आए और फिर उन्होंने इसमें अभिनय करने का फैसला लिया।

अजय देवगन ने कहा, “फिल्म रनवे 34 में यदि अमिताभ बच्चन नहीं होते तो शायद मैं यह फिल्म नहीं बनाता। फिल्म में अमिताभ के किरदार के बारे में मैंने सोचा था कि इसे और कोई नहीं कर सकता, क्योंकि इसमें दो लोगों की कांटे की टक्कर है। यह जो टक्कर है, वो बहुत सॉलिड होनी चाहिए। उसके लिए अमित जी ही चाहिए थे। मैंने जब अमित जी से बात की, तब उन्होंने फिल्म करने के लिए हां कह दिया। यदि अमित जी नहीं होते, तब शायद मैं इस फिल्म को नहीं बना पाता।”

गौरतलब है कि फिल्म 'रनवे 34' में अजय देवगन, अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में हैं। फिल्म में अजय एक कॉमर्शियल पायलट के रोल में हैं और वह 35 हजार फीट की ऊंचाई में खराब मौसम के बीच फ्लाइट के पैसेंजर्स की जान बचा रहे होते हैं। रकुल प्रीत सिंह एक महिला पायलट के रोल में नजर आ रही हैं।वहीं अमिताभ बच्चन एक सीनियर ऑफिसर के रोल में हैं। यह फिल्म ईद के मौके पर 29 अप्रैल 2022 को रिलीज होगी।

calender
11 April 2022, 05:43 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो