ओटीटी पर तहलका मचाने के लिए तैयार है ये वेब सीरीज, देखें लिस्ट
Tehelka On Weekend: अगर आप ये सोच रहे हैं कि सिनेमाघरों में इन दिनों कौन सी मूवी और ओटीटी पर कौन की सीरीज रिलीज होने वाली है, तो आप हमारे खबर को पूरा पढ़िए.

Tehelka On Weekend: ओटीटी पर कई फिल्में और वेब सीरीज तहलका मचाने के लिए रिलीज हो चुकी है. जबकि सिनेमाघरों इसे देखने के लिए भारी भीड़ भी उमड़ पड़ती है. साथ ही कुछ फिल्में इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने के साथ धमाल करने को तैयार है. जिन्हें देख आप भी अपने जीवन को आनंदित कर सकते हैं, वेब सीरीज की डिमांड आज कल बहुत देखने को मिलती है. अगर आप भी अपना विकेंड खुशनुमा करना चाहते हैं तो देख लें इनकी लिस्ट और निकल पड़े सिनेमाघरों में.
हिंदी फिल्मों के साथ वेब सीरीज
1- मडगांव एक्सप्रेस- पहली कॉमेडी फिल्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है जिसे कुणाल खेमू ने निर्देशित किया है. इसमें अविनाश तिवारी, प्रतीक गांधी, दिव्येंदु और नोरा फतेही ने अपना जलवा दिखाया है.
2- बाहुबली- एसएस राजामौली की निर्देशित बाहुबली को आप एनिमेशन में देख सकते हैं. इसे देखने के लिए आपको डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर जाना होगा.
3- जरा हटके जरा बचके- रोमांटिक ड्रामा फिल्म जियो सिनेमा पर रिलीज हो गई है, जिसमें विक्की कौशल और सारा अली खान अभिनीत ने अपना अभिनय किया है. जो कि रिलीज होने के कई महीने बाद ओटीटी पर आई है.
4- बस्तर-द नक्सल स्टोरी- सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित अदा शर्मा अभिनीत एक्शन थ्रिलर फिल्म जी5 पर देखा जा सकता है. यह फिल्म मार्च के महीने में सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी. जिसे एक फ्लॉप मूवी बताया गया था.
हॉलीवुड फिल्म की सूची
1- मैडम वेब- 'मैडम वेब' सिनेमाघरों के बाद नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है. यह एक सुपरहीरो फिल्म है जिसमें डकोटा जॉनसन लीड रोल में हैं, जो कि हॉलीवुड फिल्म है.
2- गॉडजिला कोंग- द न्यू एम्पायर- फिल्म 'गॉडजिला कोंग - द न्यू एम्पायर एक साथ प्राइम वीडियो पर दिखाई दे रही है. इसको एक मॉन्स्टर सीरीज बताया जा रहा है.
3- कॉपशॉप- ये 17 मई को लायंसगेट प्ले पर रिलीज की गई थी, जिसमें जेरार्ड बटलर और फ्रैंक ग्रिलो मौजूद हैं.


