अनुपमा को पछाड़ बिग बॉस 19 बना नंबर 1 शो, सलमान की जगह पवन सिंह ने किया यह कमाल, देखिए लिस्ट
सलमान खान रियलिटी शो बिग बॉस 19 ने अनुपमा को पछाड़ टीआरपी लिस्ट में नंबर 1 में जगह बना ली है. यह कमाल सलमान खान ने नहीं बल्कि पावर स्टार पवन सिंह ने किया है.

सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 19 हिट रहा. इस सीजन के ग्रैंड फिनाले में भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह ने एंट्री ली और सलमान खान का रिकॉर्ड तोड़ दिया. दअरसल 7 दिसंबर को हुए फिनाले में पवन सिंह ने टीआरपी रिकॉर्ड तोड़ शो को नंबर 1 बना दिया. सालों से टीआरपी की रानी बनी 'अनुपमा' को पीछे धकेलकर बिग बॉस ने सनसनी मचा दी.
दर्शक और ट्रेड एनालिस्ट मान रहे हैं कि पवन सिंह का जबरदस्त क्रेज और फैन फॉलोइंग ही इस कमाल की असली वजह है. पूरे सीजन में शो औसत प्रदर्शन कर रहा था, लेकिन फिनाले ने सब कुछ बदल दिया.
पवन सिंह की धमाकेदार परफॉर्मेंस
फिनाले में पवन सिंह ने सलमान खान के साथ स्टेज पर आग लगा दी. उन्होंने अपनी को-स्टार नीलम गिरी के साथ भोजपुरी सुपरहिट गानों जैसे ''राजा जी क दिलवा टूट जाई'' स्टाइल में जोरदार डांस किया. इस दौरान सलमान खान भी उनके साथ ठुमके लगाते नजर आए और बार-बार पवन की तारीफ की.
पवन ने एक कंटेस्टेंट को बाहर करने का फैसला भी लिया, जिससे ड्रामा और बढ़ गया. उनकी एंट्री का प्रोमो आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया था. फैंस घंटों टीवी से चिपके रहे.
धमकी के बावजूद भी आए सुपरस्टार
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से पवन सिंह को सलमान खान के साथ मंच साझा न करने की खुली धमकी मिली थी. सुरक्षा के लिहाज से पुलिस अलर्ट थी, लेकिन पवन ने हिम्मत नहीं हारी. बिना डरे शो में आए और परफॉर्मेंस दी. इस बहादुरी की फैंस ने खूब प्रशंसा की. यही क्रेज शो को टॉप पर ले गया.
टीआरपी में बड़ा उलटफेर
बार्क की नवीनतम लिस्ट में बिग बॉस 19 फिनाले की बदौलत पहले स्थान पर काबिज है. 'अनुपमा' दूसरे, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' तीसरे, 'लाफ्टर शेफ्स 3' चौथे और 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सातवें नंबर पर खिसक गए. इंडियन आइडल जैसे शो तो 24वें स्थान पर हैं.
पवन की पॉपुलैरिटी अब भोजपुरी से बाहर हिंदी दर्शकों तक फैल चुकी है. वे जहां जाते हैं, शो हिट हो जाता है. फैंस को उम्मीद है कि जल्द वे बॉलीवुड या और रियलिटी शोज में बड़ा धमाका करेंगे. पवन सिंह ने साबित कर दिया कि उनका स्टारडम सलमान के शो को भी नई ऊंचाई दे सकता है.


