score Card

पंजाब में आम आदमी पार्टी की आंधी, ब्लॉक समिति, जिला परिषद चुनावों में करीब 70% से ज्यादा सीटों पर जीत

पंजाब में ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनावों में आम आदमी पार्टी ने ग्रामीण इलाकों में भारी सफलता हासिल की, लगभग 70% सीटों पर जीत दर्ज की. यह जनता का स्पष्ट संदेश है कि वे काम को नारे से अधिक महत्व देते हैं. मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार ने नशा विरोधी अभियान, किसान कल्याण, मुफ्त बिजली, सड़क निर्माण, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य सुधार जैसे ठोस कदम उठाए, जिससे जनता का भरोसा मजबूत हुआ.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

चंडीगढ़ : पंजाब में हाल ही में हुए ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनावों ने यह स्पष्ट कर दिया कि जनता अब सिर्फ नारे नहीं, बल्कि ठोस काम को देखती है. लगभग 70 प्रतिशत सीटों पर आम आदमी पार्टी की जीत केवल आंकड़ा नहीं है, बल्कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार के कार्यों पर जनता की खुली मुहर है. राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की प्रेस कॉन्फ्रेंस ने इस जनमत को और स्पष्ट किया.

निर्वाचन निष्पक्षता और जनमत का महत्व

चुनाव पूरी तरह फ्री और फेयर हुए. कई सीटों पर जीत-हार का अंतर केवल 100 वोट से कम था. कुल 580 में से 261 सीटें आम आदमी पार्टी ने जीतीं, जबकि 319 विपक्ष के खाते में गईं. यह साफ दर्शाता है कि सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग नहीं हुआ और जनता ने अपने मत का स्वतंत्र रूप से इस्तेमाल किया. छोटे अंतर से हुई जीत-हार ने चुनाव की निष्पक्षता को प्रमाणित किया.

सरकार के ठोस कार्यों से ग्रामीणों का विश्वास
ग्रामीण पंजाब में जनता का भरोसा सरकार के ठोस कामों से जुड़ा है. नशे के खिलाफ कड़ा अभियान, 25 हजार से अधिक गिरफ्तारियां और गांव-गांव में बुलडोजर कार्रवाई ने संदेश दिया कि अब संरक्षण नहीं, कार्रवाई होगी. किसानों के लिए दशकों पुराना सपना पूरा हुआ, नहरों का पानी खेतों तक पहुंचा और लगातार आठ घंटे की बिजली व्यवस्था ने ग्रामीण जीवन में राहत दी. लगभग 90 प्रतिशत घरों को मुफ्त बिजली मिल रही है, जिससे आम परिवार पर आर्थिक बोझ कम हुआ.

इंफ्रास्ट्रक्चर, रोजगार और शिक्षा में सुधार
ग्रामीण इलाकों में 19 हजार किलोमीटर और कुल मिलाकर 83 हजार किलोमीटर सड़कों का निर्माण हो रहा है, वह भी पांच साल की गारंटी के साथ. रोजगार के क्षेत्र में 58 हजार से अधिक युवाओं को बिना रिश्वत या सिफारिश के सरकारी नौकरी मिली. मुख्यमंत्री स्वयं नियुक्ति पत्र बांटकर इस बदलाव का प्रतीक बने. शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार भी साफ दिखा. सरकारी स्कूलों में बदलाव, लगभग एक हजार मोहल्ला क्लीनिक और बेहतर इलाज ने आम आदमी को भरोसा दिया.

पर्यावरण और स्वास्थ्य पर सरकार की प्राथमिकताएं
पर्यावरण और प्रदूषण के मुद्दों पर पंजाब ने ठोस कदम उठाए. स्वास्थ्य क्षेत्र में हर परिवार के लिए 10 लाख रुपये का बीमा योजना शुरू होने वाली है. यह सब सरकार की पारदर्शिता, जिम्मेदारी और ग्रामीण जीवन में वास्तविक बदलाव को दर्शाता है.

जनता का स्पष्ट संदेश
ग्रामीण चुनावों के नतीजे जनमत संग्रह की तरह हैं. जनता ने यह स्पष्ट कर दिया कि जब सरकार काम करती है, पारदर्शिता रखती है और जीवन में वास्तविक बदलाव लाती है, तो उसे पूरा समर्थन मिलता है. भगवंत मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की यह जीत केवल राजनीतिक सफलता नहीं, बल्कि जनता के मजबूत विश्वास की कहानी है.

calender
18 December 2025, 07:20 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag