score Card

अजित पवार BJP के एजेंट, उनके साथ तालमेल...नगर निगम चुनाव में शरद पवार के दांव पर MVA में दरार!

महाराष्ट्र में 29 नगर निगम चुनाव 15 जनवरी को होने हैं, जिसके लिए राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. महा विकास आघाड़ी में सहयोगी शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने कहा कि अजित पवार की NCP के साथ गठबंधन भाजपा को मजबूत करने जैसा होगा. शरद पवार की NCP(SP) और MNS, UBT गठबंधन को लेकर सकारात्मक हैं.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

मुंबई : महाराष्ट्र में नए साल की शुरुआत के साथ ही स्थानीय निकाय चुनाव होने वाले हैं. इसके साथ ही पक्ष हो या विपक्ष सभी दलों के बीच सीट बंटवारें को लेकर सियासी राजनीति तेज हो चुकी है. इसी बीच विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाड़ी के बोल बिगड़ते नजर आ रहे हैं. विपक्षी गठबंधन MVA में सहयोगी पार्टी शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने कहा कि पुणे नगर निगम चुनावों के लिए शरद पवार की अगुवाई वाली NCP(SP) के साथ अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP के साथ हाथ मिलाना BJP के साथ हाथ मिलाने जैसा होगा. उन्होंने कहा कि शरद पवार की पार्टी NCP(SP) महाविकास आघाड़ी की सहयोगी है, वहीं अजित पवार की पार्टी NCP भाजपा के सहयोगी दल हैं. 

अजित पवार वर्तमान में BJP के एजेंट...

आपको बता दें कि चाचा(शरद पवार) और भतीजे(अजित पवार) के बीच पक रही राजनीति खिचड़ी के बीच पत्रकारों से बात करते हुए संजय राउत ने कहा कि वह जल्द ही NCP(SP) के अध्यक्ष शरद पवार से मिलेंगे और पुणे नगर निगर चुनावों के लिए दोनों गुटों के बीच किसी भी समझौते सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इसके साथ ही राउत ने कहा, अजित पवार के साथ गठबंधन करना BJP के साथ हाथ मिलाने जैसा होगा. अजित पवार वर्तमान में BJP के एजेंट हैं, और उनके साथ किसी भी तरह का तालमेल करना भाजपा को मजबूत करने जैसा होगा. ''

NCP और NCP (SP) हाथ मिलाने की संभावना 
दरअसल, एक सवाल का जवाब देते हुए राउत ने कहा, ''अजित पवार के साथ गठबंधन करना भाजपा के साथ हाथ मिलाने के जैसा होगा. अजित पवार BJP के एजेंट हैं और उनके साथ समझौता करने का मतलब है भाजपा को मजबूत करना.'' बता दें कि पुणे नगर निगम चुनाव को लेकर ऐसी खबरें है कि अजित पवार की NCP और NCP(SP) हाथ मिलाने के बारे में बातचीत की है. हालांकि, इस सप्ताह के शुरुआत में सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि BJP और NCP का पुणे और पिंपरी चिंचवड़ नगर निगमों में गठबंधन नहीं होगा, और दोनों महायुति सहयोगियों के बीच दोस्ताना मुकाबला होगा. इसके साथ ही सत्तारूढ़ महायुति में डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना भी एक सहयोगी दल है. 

15 जनवरी को होने है नगर निगम चुनाव 
संजय राउत ने कहा कि राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की NCP(SP) नगर निकाय चुनावों में एक साथ आने को लेकर सकारात्मक हैं. उन्होंने आगे बताया कि शिवसेना (UBT), NCP(SP) और MNS के साथ गठबंधन करेगी. बता दें कि महाराष्ट्र में 29 नगर निगमों में चुनाव 15 जनवरी को होंगे और मतगणना एक दिन बाद यानी 16 जनवरी को होगी. 

calender
18 December 2025, 07:06 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag