फिल्म हमारे धर्म के खिलाफ है, ये शर्मनाक... पाकिस्तान में हो रही धुरंधर की तारीफ पर भड़के PAK एक्टर इमरान अब्बास
रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'धुरंधर' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. देश लेकर विदेशों में भी इसकी प्रसंशा हो रही है. इसी बीच पाकिस्तानी अभिनेता इमरान अब्बास ने अपने ही देश के लोगों पर गुस्सा जताया है.

रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'धुरंधर' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह स्पाई थ्रिलर फिल्म दुनिया भर में 600 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है. भारत में दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया है, लेकिन पडोसी देश पाकिस्तान में यह विवादों में घिर गई है.
कई लोग इसे पाकिस्तान विरोधी बता रहे हैं और वहां फिल्म पर बैन भी लगा है. अब पाकिस्तानी अभिनेता इमरान अब्बास ने अपने ही देश के उन लोगों पर गुस्सा जताया है जो फिल्म की तारीफ कर रहे हैं.
फिल्म की सफलता और विवाद
'धुरंधर' 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई और जल्दी ही हिट हो गई. फिल्म में रणवीर सिंह एक भारतीय एजेंट की भूमिका में हैं जो पाकिस्तान के अंडरवर्ल्ड में घुसपैठ करता है. कहानी कराची के ल्यारी इलाके की गैंगवार और आतंकवाद से जुड़ी है. पाकिस्तान में इसे नकारात्मक प्रचार बताया जा रहा है. कई खाड़ी देशों ने भी फिल्म पर बैन लगा दिया है. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने भी आपत्ति जताई है कि फिल्म में उनकी पार्टी की इमेज खराब की गई है.
इमरान अब्बास का फूटा गुस्सा
पाकिस्तानी एक्टर इमरान अब्बास ने सोशल मीडिया पर लंबा पोस्ट लिखकर उन पाकिस्तानियों की आलोचना की जो 'धुरंधर' की प्रशंसा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह फिल्म खुले आम पाकिस्तान, हमारे देश, हमारे धर्म और हमारी पहचान के खिलाफ कहानी दिखाती है. फिल्म शर्मनाक है, लेकिन उससे भी ज्यादा शर्म की बात यह है कि हमारे समाज के लोग इसे बढ़ावा दे रहे हैं. लोग रील्स बना रहे हैं, AI इमेज शेयर कर रहे हैं और कलाकारों की तारीफ कर रहे हैं.

इमरान ने आगे लिखा कि फिल्म अच्छी बनी हो या प्रोडक्शन शानदार हो, लेकिन यह स्वाभिमान की जगह नहीं ले सकता. सिनेमा में नफरत या किसी देश-धर्म के खिलाफ कहानी नहीं होनी चाहिए.अगर पाकिस्तान में भारत के खिलाफ ऐसी फिल्म बने तो पूरा भारत इसे ठुकरा देगा, जो सही भी होगा. लेकिन हम अपनी ही आलोचना वाली फिल्म को मनोरंजन बता रहे हैं. यह खुला दिमाग नहीं, बल्कि बेशर्मी है. पढ़े-लिखे लोग भी ऐसा कर रहे हैं, जो और दुखद है.
पाकिस्तान में छिड़ी बहस
इमरान का यह बयान पाकिस्तान में बहस छेड़ दिया है. कुछ लोग उनकी बात से सहमत हैं, जबकि कुछ फिल्म को सिर्फ मनोरंजन मानते हैं. 'धुरंधर' ने भारत-पाकिस्तान के पुराने तनाव को फिर से उजागर कर दिया है. फिल्म की सफलता जारी है और यह 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल हो चुकी है.


