पिछले 11 वर्षों में भारत ने अपना आर्थिक DNA बदल दिया...भारत-ओमान व्यापार मंच पर बोले PM मोदी
PM मोदी ने भारत-ओमान व्यापार मंच में भारत के पिछले 11 वर्षों के आर्थिक सुधारों को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि जीएसटी और दिवालियापन संहिता जैसे सुधारों से भारत एक मजबूत और प्रतिस्पर्धी वैश्विक बाजार बना है. सीईपीए से द्विपक्षीय व्यापार और विश्वास बढ़ेगा. उन्होंने भारत-ओमान के 70 वर्षों के राजनयिक संबंधों की भी सराहना की.

नई दिल्ली : PM मोदी ने गुरुवार को भारत-ओमान व्यापार मंच को संबोधित करते हुए पिछले 11 वर्षों में भारत द्वारा किए गए व्यापक आर्थिक और संरचनात्मक सुधारों को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि निरंतर सुधारों की नीति अपनाने के कारण भारत आज वैश्विक स्तर पर सबसे प्रतिस्पर्धी और आकर्षक बाजारों में शामिल हो गया है. प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि इन सुधारों ने भारत की अर्थव्यवस्था को अधिक पारदर्शी, मजबूत और निवेशकों के लिए भरोसेमंद बनाया है.
CEPA से द्विपक्षीय व्यापार को नई मजबूती
सुधारों से बदला भारत का आर्थिक स्वरूप
प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते 11 वर्षों में भारत ने केवल नीतिगत सुधार ही नहीं किए, बल्कि अपनी आर्थिक संरचना को भी पूरी तरह रूपांतरित किया है. वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के लागू होने से पूरे देश को एकीकृत बाजार का स्वरूप मिला. वहीं, दिवालियापन और ऋण शोधन अक्षमता संहिता ने वित्तीय अनुशासन को मजबूत किया, पारदर्शिता बढ़ाई और निवेशकों का भरोसा और अधिक सुदृढ़ किया.
#WATCH | Muscat, Oman: At the India-Oman Business Summit, PM Narendra Modi says, "Our relation is built on the foundation of trust, moved ahead on the strength of friendship and with time it further deepened. Today, our diplomatic relations have been in place for 70 years. This… pic.twitter.com/qit03ppIpW
— ANI (@ANI) December 18, 2025
भारत-ओमान शिखर सम्मेलन से नई दिशा की उम्मीद
प्रधानमंत्री मोदी ने शिखर सम्मेलन को लेकर आशावाद व्यक्त करते हुए कहा कि यह भारत और ओमान के संबंधों को नई गति और स्पष्ट दिशा प्रदान करेगा. उन्होंने विश्वास जताया कि यह साझेदारी आने वाले समय में नई ऊंचाइयों को छुएगी और दोनों देशों के लिए समृद्धि के नए रास्ते खोलेगी.
70 वर्षों के राजनयिक संबंधों का उत्सव
प्रधानमंत्री ने भारत और ओमान के बीच 70 वर्षों से चले आ रहे राजनयिक संबंधों की सराहना की. उन्होंने कहा कि यह रिश्ता विश्वास की मजबूत नींव पर टिका हुआ है और मित्रता की शक्ति से समय के साथ और गहरा हुआ है. उनके अनुसार, यह केवल 70 वर्षों का उत्सव नहीं, बल्कि एक ऐसा महत्वपूर्ण पड़ाव है जहाँ दोनों देश अपनी ऐतिहासिक विरासत के साथ एक साझा और समृद्ध भविष्य की ओर अग्रसर हो रहे हैं.
ओमान यात्रा में गर्मजोशी से स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार शाम को दो दिवसीय ओमान यात्रा पर मस्कट पहुंचे. यह उनका तीन देशों के दौरे का अंतिम चरण है, इससे पहले वे जॉर्डन और इथियोपिया की यात्रा कर चुके हैं. मस्कट हवाई अड्डे पर ओमान के उप प्रधानमंत्री सैयद शिहाब बिन तारिक अल सईद ने उनका औपचारिक और गर्मजोशी से स्वागत किया.


