शिल्पा शेट्टी के मुंबई स्थित घर पर इनकम टैक्स की रेड
मुंबई में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के आवास पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की. आयकर विभाग को संदेह है कि होटल और रेस्टोरेंट व्यवसाय में किए गए निवेश, आय के स्रोत और टैक्स रिटर्न में कुछ अनियमितताएं हो सकती हैं.

मुंबई में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के आवास पर गुरुवार को आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की. यह कार्रवाई उनके रेस्टोरेंट व्यवसाय से जुड़े वित्तीय लेन-देन और संभावित टैक्स अनियमितताओं की जांच के तहत की जा रही है.
बेंगलुरु में आयकर विभाग ने की छानबीन
सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग की कई टीमें सुबह से ही शिल्पा शेट्टी के घर और उनसे जुड़े अन्य ठिकानों पर पहुंचीं और जरूरी दस्तावेजों की गहन जांच की गई. बताया जा रहा है कि यह छापेमारी शिल्पा शेट्टी से जुड़े मशहूर रेस्टोरेंट ब्रांड ‘बैस्टियन’ (Bastian) के कारोबार को लेकर की गई है. जांच केवल मुंबई तक सीमित नहीं रही, बल्कि बेंगलुरु में भी आयकर विभाग ने संबंधित स्थानों पर छानबीन की. वहां रेस्टोरेंट और उससे जुड़ी कंपनियों के वित्तीय रिकॉर्ड, निवेश और टैक्स भुगतान से जुड़े दस्तावेजों को खंगाला गया.
आयकर विभाग को संदेह है कि होटल और रेस्टोरेंट व्यवसाय में किए गए निवेश, आय के स्रोत और टैक्स रिटर्न में कुछ अनियमितताएं हो सकती हैं. फिलहाल इस पूरे मामले में आयकर विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. वहीं शिल्पा शेट्टी या उनके परिवार की तरफ से भी इस रेड को लेकर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि आगे क्या कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले ही बेंगलुरु पुलिस ने बैस्टियन सहित दो रेस्टोरेंट्स के खिलाफ निर्धारित समय से अधिक देर तक संचालन करने के आरोप में मामला दर्ज किया था. चर्च स्ट्रीट इलाके में स्थित Bastian Garden City रेस्टोरेंट में शिल्पा शेट्टी की लगभग 50 प्रतिशत हिस्सेदारी बताई जाती है. इस मामले के सामने आने के बाद शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर अपनी सफाई भी दी थी.
शिल्पा शेट्टी ने जारी बयान में क्या कहा?
शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर जारी बयान में कहा था कि उनके खिलाफ लगाए जा रहे आरोप पूरी तरह निराधार हैं. उन्होंने दावा किया कि बिना किसी ठोस कानूनी आधार के मामलों को आपराधिक रंग देने की कोशिश की जा रही है और सच्चाई जल्द सामने आएगी.
जानकारी के मुताबिक, Bastian Garden City रेस्टोरेंट का संचालन Bastian Hospitality करती है, जिसकी स्थापना कारोबारी रंजीत बिंद्रा ने की थी. शिल्पा शेट्टी ने वर्ष 2019 में इस प्रोजेक्ट में निवेश किया था. अब आयकर विभाग की यह कार्रवाई पूरे मामले को और चर्चा में ले आई है.


