score Card

SMAT 2025 Final: ईशान किशन ने बल्ले और कप्तानी से दिखाया जलवा, झारखंड को पहली बार बनाया चैंपियन

SMAT 2025 Final: गुरूवार को खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के फाइनल में झारखण्ड ने हरयाणा को हराकर खिताब जीत लिया है.

SMAT 2025 Final: आज गुरुवार (18 दिसंबर 2025) को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेला गया. यह मुकाबला हरयाणा और झारखण्ड के बीच हुआ, जिसमें ईशान किशन की कप्तानी वाली टीम ने हरियाणा को 69 रनों से हराकर पहली बार यह खिताब जीता.

ईशान की शानदार सेंचुरी और टीम की आक्रामक बल्लेबाजी ने मैच एकतरफा बना दिया. यह झारखंड की घरेलू सीनियर क्रिकेट में दूसरी ट्रॉफी है, इससे पहले 2010-11 में विजय हजारे ट्रॉफी जीती थी.

झारखंड की विस्फोटक बल्लेबाजी

हरियाणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी झारखंड की टीम ने 20 ओवर में केवल 3 विकेट गंवाकर 262 रन ठोके.  कप्तान ईशान किशन ने 49 गेंदों पर 101 रन बनाए, जिसमें 10 छक्के और 6 चौके शामिल थे. उन्होंने SMAT में पांचवीं सेंचुरी लगाकर अभिषेक शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी की.

कुमार कुशाग्र ने 38 गेंदों में 81 रन की तेज पारी खेली (8 चौके, 5 छक्के)। दोनों की 177 रनों की साझेदारी फाइनल की सबसे बड़ी पार्टनरशिप बनी. अनुकूल रॉय (नाबाद 40) और रॉबिन मिंज (नाबाद 31) ने अंत में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की.

हरियाणा की पारी ढही

263 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हरियाणा की शुरुआत बेहद खराब रही. कप्तान अंकित कुमार पहली गेंद पर आउट हुए. जल्दी तीन विकेट गिर गए. यशवर्धन दलाल ने 53 रन बनाए, लेकिन टीम 18.3 ओवर में 193 रन पर सिमट गई. झारखंड के सुशांत मिश्रा और बाल कृष्णा ने 3-3 विकेट लिए, जबकि विकाश सिंह और अनुकूल रॉय ने 2-2 विकेट हासिल किए. 

ईशान का टूर्नामेंट और टीम का सफर

ईशान किशन पूरे टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में थे, 500 से ज्यादा रन बनाए. वे प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. झारखंड ने ग्रुप स्टेज में सभी मैच जीते और केवल एक हार के बावजूद फाइनल तक का सफर तय किया. जीत के बाद टीम ने मैदान पर जश्न मनाया, ईशान ने स्टंप उखाड़ लिया.

यह जीत झारखंड क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक है, एमएस धोनी के राज्य में नया अध्याय जोड़ा. फैंस को उम्मीद है कि ईशान की यह फॉर्म टीम इंडिया में वापसी दिलाएगी. 

calender
18 December 2025, 09:03 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag