Valentines Day पर मंगेतर संग रोमांटिक हुई आयरा खान, शेयर की क्यूट फोटोज

वैलेंटाइन डे (Valentines Day) मनाया जा रहा है। यूं तो प्रेम करने वालों के लिए हर दिन खास होता है लेकिन अपने प्यार का इजहार करने के लिए वैलेंटाइन डे से बेहतर दूसरा कोई दिन हो ही नहीं सकता है। इस दिन कप्लस एक दूसरे को स्पेशल फील कराने में कोई कसर नहीं छोड़ते है।

calender

 देश-दुनिया में आज वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) मनाया जा रहा है। यूं तो प्रेम करने वालों के लिए हर दिन खास होता है लेकिन अपने प्यार का इजहार करने के लिए 'वैलेंटाइन डे' से बेहतर दूसरा कोई दिन हो ही नहीं सकता है। इस दिन कप्लस एक दूसरे को स्पेशल फील कराने में कोई कसर नहीं छोड़ते है।

वैलेंटाइन डे कपल्स के लिए बेहद खास

हर कोई वैलेंटाइन डे को अपने अनोखे अंदाज में मनाता है, कोई गिफ्ट या गुलाब का फूल देकर अपने प्यार का इजहार करता है, तो वहीं कुछ कपल किसी खास जगह पर घूमने जाते और साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते है। बॉलीवुड स्टार्स भी वैलेंटाइन डे को बेहद खास तरीके से सेलीब्रेट करते है।

आमिर खान की बेटी आयरा खान ने मंगेतर संग मनाया वैलेंटाइन

बता दें कि आमिर खान की लाडली बेटी आयरा खान अपने मंगेतर नूपुर शिखर के साथ वैलेंटाइन डे मना रही है। उन्होंने अपने खूबसूरत पलों को फैंस के साथ साझा किया है। आयरा और नूपुर दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है और अक्सर एक दूसरे के लिए अपना प्यार दुनिया को दिखाते हुए नजर आते है। इस बार भी उन्होंने सोशल मीडिया पर वैलेंटाइन डे की तस्वीरें शेयर की है। इसमें वह दोनों साथ में प्यार के लम्हों को एंजॉय करते दिख रहे है।

 

 

क्यूट पोज

आयरा खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से नूपुर के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में दोनों को पूरे प्यार के साथ एक साथ पोज देते देखा जा सकता है। आयरा जहां काले रंग की आउटफिट में हैं, वहीं नूपुर ने ग्रे टी-शर्ट और जींस पहन रखी है।

फोटो कैप्शन

आयरा ने इन तस्वीरों के साथ एक प्यारा सा कैप्शन भी शेयर किया। उन्होंने लिखा, "मैंने कई एंगल्स से ट्राइ किया और मैं तुन्हें हर तरह से प्यार करती हूं. हैप्पी वेलेंटाइन डे, क्यूटी @nupur_popeye आपको और ज्यादा प्यार दिखाने का कोई भी बहाना अच्छा है।"

पिछले साल की थी सगाई

आपको बता दें कि पिछले साल नवंबर में आयरा और नुपुर ने परिवार और दोस्तों के बीच एक दूजे संग सगाई की थी। ये दोनों काफी लंबे समय से रिलेशनसिप में थे और सगाई के बाद इस कपल ने अपने रिश्ते को एक नया नाम दिया। इस रिंग सेरेमनी में आयरा के पिता आमिर खान और परिवार के अन्य सदस्य शामिल हुए थे।

First Updated : Tuesday, 14 February 2023