शादी का झांसा देकर 10 सालों तक करता रहा रेप! 'धुरंधर' एक्टर पर नौकरानी ने लगाया आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार
ब्लॉकबस्टर फिल्म 'धुरंधर' के एक्टर नदीम खान पर रेप का आरोप लगा है. उनकी नौकरानी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि एक्टर ने उनसे शादी का वादा कर लंबे समय तक यौन शोषण किया.

मुंबई: हाल ही में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'धुरंधर' में नजर आए एक्टर नदीम खान अब गंभीर मुश्किल में फंस गए हैं. उनके घर में काम करने वाली एक महिला ने उन पर बलात्कार और लंबे समय तक यौन शोषण का आरोप लगाया है.
पुलिस ने महिला की शिकायत पर एक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला मुंबई के वर्सोवा इलाके से जुड़ा है और काफी चर्चा में है.
41 साल की महिला ने लगाया आरोप
41 साल की महिला ने आरोप लगाया है कि नदीम खान ने पिछले 10 सालों से उन्हें शादी का झूठा वादा करके धोखे में रखा. इसी भरोसे पर उन्होंने महिला के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए. महिला का कहना है कि जब उन्होंने शादी की बात की, तो नदीम ने इनकार कर दिया. इसके बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस के अनुसार, यह घटना महिला के मालवणी स्थित घर पर हुई थी, जहां वह रहती है.
पुलिस ने 22 जनवरी को एक्टर को गिरफ्तार किया. मामला पहले वर्सोवा पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ, लेकिन घटना मालवणी क्षेत्र में होने के कारण इसे 'जीरो एफआईआर' के तहत मालवणी पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया. फिलहाल नदीम खान पुलिस हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है.
कैसे शुरू हुआ रिश्ता?
शिकायत के मुताबिक, महिला अलग-अलग एक्टर्स के घरों में काम करती थी. कई साल पहले वह नदीम खान के संपर्क में आई. धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई.
नदीम ने शादी का वादा करके महिला का भरोसा जीता और उसके बाद कई बार उसके घर और अपने वर्सोवा स्थित घर पर शोषण किया. जब महिला ने शादी की मांग की, तो एक्टर ने मना कर दिया, जिसके बाद महिला ने कानूनी कदम उठाया.
कौन हैं नदीम खान?
नदीम खान को हाल ही में आई फिल्म 'धुरंधर' से काफी पहचान मिली. इस फिल्म में उन्होंने अक्षय खन्ना के किरदार रहमान डकैत के कुक अखलाक का रोल निभाया था. हालांकि उनका रोल छोटा था, लेकिन फिल्म की सफलता के कारण लोग उन्हें जानने लगे. इसके अलावा उन्होंने क्राइम थ्रिलर फिल्म 'वध' में भी काम किया है और कई अन्य प्रोजेक्ट्स में साइड रोल किए हैं.


