अभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया 14 गेंदों पर अर्धशतक, गुरु युवराज सिंह ने फिर भी उड़ाया मजाक
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे टी20 सीरीज के दौरान अभिषेक शर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी की. उनके 12 गेंदों पर अर्धशतक पर युवराज सिंह ने मजेदार सा पोस्ट किया, जो कि तेजी से वायरल हो रहा है.

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की. इस मैच में सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी की, लेकिन वे अपने गुरु युवराज सिंह के ऐतिहासिक रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए. इसके बाद युवराज सिंह का सोशल मीडिया पर एक मजेदार पोस्ट वायरल हो गया, जिसने फैंस का दिल जीत लिया.
अभिषेक शर्मा की धमाकेदार पारी
बरसापारा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 14 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. यह भारतीय टी20 इंटरनेशनल में किसी बल्लेबाज का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक रहा. युवराज सिंह ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 12 गेंदों में 50 रन बनाए थे, जो आज भी भारतीय रिकॉर्ड है.
अभिषेक इस रिकॉर्ड से सिर्फ 2 गेंद पीछे रह गए, लेकिन उनकी विस्फोटक पारी की बदौलत भारत ने 154 रनों का लक्ष्य सिर्फ 10 ओवर में 8 विकेट से हासिल कर लिया. इस जीत से भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 3-0 की मजबूत बढ़त बना ली.
युवराज सिंह का वायरल पोस्ट
मैच खत्म होने के बाद युवराज सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अभिषेक को टैग करके एक मजाकिया लेकिन प्यार भरा मैसेज पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, "अब भी 12 गेंद में 50 नहीं बना पा रहे हो, है ना? शानदार खेले, ऐसे ही खेलते रहो." यह पोस्ट देखते ही वायरल हो गया.
फैंस इसे गुरु-शिष्य के रिश्ते का खूबसूरत उदाहरण बता रहे हैं. अभिषेक शर्मा पहले भी कई बार कह चुके हैं कि युवराज उनके मेंटर हैं और उनकी आक्रामक बल्लेबाजी स्टाइल पर युवराज का बहुत असर है.
Still can’t get a 50 off 12 balls, can you? 🤪 Well played - keep going strong! 💪🏻 @OfficialAbhi04 #IndVSNz pic.twitter.com/6MQe1p6sx4
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) January 25, 2026
युवराज के पोस्ट पर अभिषेक का जवाब
मैच के बाद अभिषेक ने कहा कि उनके लिए रिकॉर्ड्स सबसे बड़ी चीज नहीं है. टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना ज्यादा जरूरी है. उन्होंने बताया, "टीम मुझसे बस यही चाहती है कि मैं खुलकर खेलूं. हर बार ऐसा करने की कोशिश करता हूं. यह आसान नहीं होता, लेकिन मानसिक ताकत और ड्रेसिंग रूम का माहौल इसमें बहुत मदद करता है."
युवराज के रिकॉर्ड पर अभिषेक का बयान
जब अभिषेक से युवराज के 12 गेंद वाले रिकॉर्ड के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि युवराज पाजी का रिकॉर्ड तोड़ना लगभग नामुमकिन है. लेकिन क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है. उन्होंने कहा, "यह रिकॉर्ड तोड़ना किसी के लिए भी बहुत मुश्किल है, लेकिन फिर भी पता नहीं कब कोई कर दिखाए. इस सीरीज में सभी बल्लेबाज अच्छी फॉर्म में हैं, आगे और मजा आएगा."


