अंजलि अरोड़ा के मंगेतर को पुलिस ने क्यों गिरफ्तार किया? जानिए वजह
गणतंत्र दिवस से पहले मेरठ में सख्त चेकिंग के दौरान फर्जी MLA पास लगाकर वाहन चला रहे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा के मंगेतर आकाश संसनवाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इस अभियान में फर्जी पास और नियम उल्लंघन के मामलों में कुल 16 वाहन चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई.

देशभर में 77वें गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं. उत्तर प्रदेश के मेरठ में भी कानून-व्यवस्था को मजबूत रखने के लिए जगह-जगह सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां फर्जी जनप्रतिनिधि पास का इस्तेमाल कर वाहन चलाने के आरोप में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा के मंगेतर आकाश संसनवाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा.
काशी टोल प्लाजा पर हुई कार्रवाई
यह कार्रवाई रविवार को परतापुर थाना क्षेत्र में मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे स्थित काशी टोल प्लाजा पर की गई. गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहीं सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना के नेतृत्व में पुलिस टीम वाहनों की गहन जांच कर रही थी. इसी दौरान दिल्ली से मेरठ की ओर आ रही एक स्कॉर्पियो को रोका गया. वाहन के शीशे पर विधायक (MLA) का पास लगा हुआ था, जिसने पुलिस का ध्यान खींचा. जब पास की सत्यता जांची गई तो वह फर्जी निकला.
जांच के बाद पुलिस ने वाहन चालक आकाश संसनवाल को मौके से हिरासत में लेकर थाने भेज दिया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आकाश दिल्ली के कटवारिया सराय इलाके का रहने वाला है और एक चर्चित सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा का मंगेतर है. पुलिस ने स्पष्ट किया कि सुरक्षा व्यवस्था से खिलवाड़ करने या फर्जी पास के जरिए रौब दिखाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
सोशल मीडिया पर जाना-पहचाना नाम है अंजलि अरोड़ा
अंजलि अरोड़ा सोशल मीडिया पर एक जाना-पहचाना नाम हैं. उन्हें ‘कच्चा बादाम’ गाने पर बनाए गए वायरल वीडियो से जबरदस्त पहचान मिली थी, जिसके बाद वह ‘कच्चा बादाम गर्ल’ के नाम से मशहूर हो गईं. अंजलि और आकाश लंबे समय से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं. आकाश की गिरफ्तारी की खबर सामने आने के बाद दोनों से जुड़े पुराने वीडियो और पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किए जा रहे हैं.
इस मामले में पुलिस की कार्रवाई केवल एक व्यक्ति तक सीमित नहीं रही. फर्जी एमएलए और सांसद पास लगाकर वाहन चलाने के आरोप में चार अन्य चालकों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है और उनके वाहन जब्त कर लिए गए हैं. इसके अलावा काले शीशे, नियमों के उल्लंघन और अन्य अनियमितताओं के चलते कुल 16 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई है.
पुलिस प्रशासन का कहना है कि गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.


