score Card

नौ दिन में 200 करोड़ पार! 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर बनाया नया रिकॉर्ड

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी, अहान पांडे और अनीत पड्डा की शानदार जोड़ी वाली फिल्म 'सैयारा' ने रिलीज़ के 9वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बरकरार रखा है. दर्शकों से मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स के चलते 'सैयारा' ने 9वें दिन भी शानदार कमाई की है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Saiyaara Box Office Collection Day 9: बॉलीवुड में नई ताजगी लेकर आई अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म 'सैयारा' लगातार बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिल रहा है. पहले दिन से ही ताबड़तोड़ कमाई कर रही 'सैयारा' अब 9 दिनों के भीतर 200 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है. फिल्म ने एक के बाद एक कई रिकॉर्ड तोड़े हैं और अब यह 2025 की दूसरी सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. रिलीज के नौवें दिन भी दर्शकों का उत्साह कम नहीं हुआ और फिल्म ने अपनी कमाई से सबको चौंका दिया है.

अहान-अनीत का डेब्यू फिल्म

अहान पांडे और अनीत पड्डा की पहली फिल्म 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाका किया है जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. ताजगी से भरपूर स्टारकास्ट और मोहित सूरी का भावनात्मक निर्देशन दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाने में कामयाब रहा है. फिल्म को लेकर लोगों में जोश इतना है कि पहले दिन से लेकर अब तक सिनेमाघरों में सीटें भरती जा रही हैं.

9वें दिन का कलेक्शन

माडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'सैयारा' ने रिलीज़ के नौवें दिन बॉक्स ऑफिस पर 26.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. यह आंकड़ा अभी अनुमानित है और आधिकारिक आंकड़ों में मामूली बदलाव हो सकता है. इस कमाई के साथ फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 217.25 करोड़ रुपये हो चुका है, जो कि एक डेब्यू फिल्म के लिए बेहद खास है.

2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी 'सैयारा' ने अब तक के आंकड़ों के हिसाब से 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया है. इस समय केवल विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' ही 'सैयारा' से ऊपर है. लेकिन जिस रफ्तार से यह फिल्म आगे बढ़ रही है, उससे यह कहना गलत नहीं होगा कि 'छावा' का रिकॉर्ड भी जल्द टूट सकता है.

दर्शकों से मिल रहा है जबरदस्त रिस्पॉन्स

फिल्म को लोगों का जमकर प्यार मील रहा है. लोगों को फिल्म की कहानी, संगीत और नई जोड़ी की फ्रेश केमिस्ट्री खास तौर पर पसंद आ रही है. सोशल मीडिया पर भी फिल्म को लेकर चर्चा लगातार बनी हुई है, जिससे इसके कलेक्शन को और भी बढ़ावा मिल रहा है.

क्या कहते हैं दर्शक?

फिल्म 'सैयारा' की सफलता को लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर कमेंट्स की भरमार है. हर कोई अहान और अनीत की तारीफ कर रहा है. वहीं ट्रेड एनालिस्ट भी मानते हैं कि 'यह फिल्म आने वाले दिनों में और भी कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है.'

calender
27 July 2025, 09:50 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag