score Card

ब्रेक फेल या रफ्तार...मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर क्यों और कैसे हुई 25 वाहनों का भयानक टक्कर?

एक कंटेनर ट्रेलर ट्रक का ब्रेक फेल होने से ड्राइवर ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया. इसके बाद ट्रक ने बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज जैसी लग्जरी कारों समेत करीब 20 वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे 19 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Mumbai-Pune Expressway Road Accident: मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर शनिवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया. खोपोली पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत अडोशी सुरंग के पास एक कंटेनर ट्रेलर के ब्रेक फेल होने के कारण 25 वाहनों की आपसी टक्कर में एक महिला की मौत हो गई, और 18 लोग घायल हो गए. मृतक की पहचान धाराशिव जिले के पडोली गांव की निवासी 58 वर्षीय अनीता सहदेव एखंडे के रूप में हुई है. यह हादसा पुणे से मुंबई की ओर जा रहे ट्रेलर के ढलान पर नियंत्रण खोने के बाद हुआ, जिसने कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया. इस भयावह दुर्घटना ने सड़क सुरक्षा और वाहनों के रखरखाव को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रेलर चालक को हिरासत में ले लिया है. 


कैसे हुआ हादसा?

पुलिस के अनुसार, यह भीषण दुर्घटना सड़क के ढलान वाले हिस्से पर ट्रेलर के ब्रेक फेल होने के कारण हुई. रायगढ़ की पुलिस अधीक्षक अंचल दलाल ने बताया, 'यह आगे चल रहे वाहनों से टकरा गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर कई वाहनों को लगभग 3.5 km तक घसीटता हुआ ले गया.' उन्होंने आगे कहा, 'प्रथम दृष्टया, दुर्घटना ब्रेक फेल होने के कारण हुई. चालक नशे में नहीं था. हादसा तब और भयावह हो गया, जब ढलान से नीचे उतरते वक्त वाहन के ब्रेक अचानक फेल हो गए. इस भीषण टक्कर में सात वाहन बुरी तरह चकनाचूर हो गए, जिसने मौके पर मौजूद हर किसी को स्तब्ध कर दिया. खोपोली पुलिस ने 29 वर्षीय ट्रेलर चालक राजेशकुमार रामसुमेर पटेल को गिरफ्तार कर लिया है और यांत्रिक खराबी की जांच कर रही है.

बचाव कार्य में हेल्प फाउंडेशन की भूमिका

जैसे ही हादसे की खबर मिली, खोपोली पुलिस और हेल्प फाउंडेशन ने फौरन बचाव कार्य में लग गए. उनकी तुरंत कार्रवाई ने हर किसी का दिल जीत लिया.. हेल्प फाउंडेशन की स्वयंसेवक भक्ति साथेलकर ने बताया, 'दुर्घटना में एक 17-सीटर ट्रैवलर भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. ज़्यादातर घायल इसी वाहन में सवार थे.' स्वयंसेवकों ने घायलों को वाहनों से निकालकर अस्पताल पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस त्वरित कार्रवाई ने कई जिंदगियों को बचाने में मदद की.

घायलों की स्थिति

दुर्घटना में घायल 18 लोगों में से 17 को कामोठे के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि एक को निजी अस्पताल में ले जाया गया. एमजीएम अस्पताल के निदेशक डॉ. कुलदीप राज सालगोत्रा ने बताया, 'सिर में गंभीर चोट लगने के कारण एक मरीज की हालत गंभीर है और उसे वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. एक अन्य मरीज की हालत भी अपेक्षाकृत गंभीर है और उसकी ग्रीवा रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर है.' घायलों में दो लोगों की पेल्विक हड्डी टूट गई है, एक की कॉलर बोन में फ्रैक्चर है, और तीन अन्य को कई जगह चोटें आई हैं. घायलों में 15 महिलाएं, दो पुरुष और एक 9 वर्षीय बच्चा शामिल है.

calender
27 July 2025, 09:01 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag