score Card

'भारत-पाकिस्तान की याद दिलाई', थाईलैंड-कंबोडिया युद्ध पर ट्रंप की टोक, दी डील न करने की चेतावनी

थाईलैंड-कंबोडिया सीमा संघर्ष को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चिंता जताई है. उन्होंने दोनों देशों से तुरंत युद्धविराम की अपील की है. उन्होंने इसे भारत-पाकिस्तान जैसे सैन्य टकराव से जोड़ा. ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर युद्ध नहीं रुका, तो अमेरिका किसी भी देश के साथ व्यापार समझौता नहीं करेगा.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Thailand-Cambodia Border Clash: तीन दिनों से जारी खूनी संघर्ष के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने थाईलैंड और कंबोडिया से तत्काल युद्धविराम की अपील की है. ट्रंप ने इसकी तुलना भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष से भी की. उन्होंने कहा, "इस युद्ध में कई लोग मारे जा रहे हैं, लेकिन यह मुझे पाकिस्तान और भारत के बीच हुए संघर्ष की याद दिलाता है, जिसे सफलतापूर्वक रोक दिया गया था."

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कहा कि वो दोनों देशों के नेताओं से बातचीत कर चुके है. वह शांति स्थापना को लेकर सकारात्मक हैं. थाईलैंड और कंबोडिया के बीच यह हिंसा पिछले एक दशक की सबसे भयानक मानी जा रही है, जिसमें अब तक 32 लोगों की जान जा चुकी है और करीब 1.5 लाख लोग विस्थापित हो चुके हैं.

भारत-पाक संघर्ष से की तुलना

ट्रंप ने इस संघर्ष को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य टकराव जैसा बताया. उन्होंने कहा, "इस युद्ध में कई लोगों की जान जा रही है, लेकिन यह पूरी तरह भारत-पाकिस्तान के संघर्ष की याद दिला रहा है, जो अंततः सफलतापूर्वक रोका गया था."

डील न करने की दी चेतावनी

डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दोनों देश युद्ध जारी रखते हैं तो अमेरिका किसी भी प्रकार का व्यापारिक समझौता नहीं करेगा. उन्होंने कहा, "हम दोनों देशों के साथ व्यापार समझौते को लेकर बातचीत कर रहे हैं, लेकिन अगर ये देश युद्ध में उलझे रहेंगे, तो हम किसी के साथ कोई डील नहीं करेंगे. मैंने उन्हें यह बात स्पष्ट कह दी है."

शांति के लिए आशावादी दिखे ट्रंप

थाईलैंड के नेतृत्व से बात करने के बाद ट्रंप ने उम्मीद जताई कि दोनों देश शांति के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, "थाईलैंड, कंबोडिया की तरह, तुरंत युद्धविराम और शांति चाहता है. अब मैं यह संदेश कंबोडिया के प्रधानमंत्री तक पहुंचाने जा रहा हूं. दोनों पक्षों से बात करने के बाद लग रहा है कि युद्धविराम, शांति और समृद्धि स्वाभाविक है. जल्द ही हम इसका परिणाम देखेंगे."

calender
27 July 2025, 08:23 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag