score Card

ट्रैवर्स सिटी में वॉलमार्ट के अंदर खूनी खेल! 11 लोगों पर ताबड़तोड़ चाकूबाजी, 6 की हालत नाजुक

मिशिगन के ट्रैवर्स सिटी स्थित एक वॉलमार्ट स्टोर में शनिवार को चाकूबाजी की एक भयानक घटना सामने आई. हादसे में 11 लोग घायल हो गए जिनमें से 6 की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस ने इस हमले को एक रैंडम ऐक्ट ऑफ वायलेंस बताया है. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Traverse City Walmart stabbing: उत्तरी मिशिगन के ट्रैवर्स सिटी स्थित वॉलमार्ट स्टोर में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना में 11 लोग चाकू से घायल हो गए. इनमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह हमला एक अजनबी द्वारा बिना किसी पूर्व चेतावनी के अंजाम दिया गया. पुलिस ने हमलावर को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

इस घटना के बाद वॉलमार्ट के बाहर फायर ट्रक, कई पुलिस वाहन और यूनिफॉर्म में फर्स्ट रिस्पॉन्डर मौके पर देखे गए. अधिकारियों का कहना है कि यदि समय पर प्रतिक्रिया नहीं दी जाती, तो यह हादसा और भी भयावह हो सकता था. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

11 लोग घायल, 6 की हालत नाजूक

मुनसन हेल्थकेयर ने सोशल मीडिया पर पुष्टि की कि चाकूबाजी में घायल हुए सभी 11 लोगों का इलाज उत्तरी मिशिगन के सबसे बड़े अस्पताल में किया जा रहा है. अस्पताल की प्रवक्ता मेगन ब्राउन ने शनिवार देर रात बताया कि छह मरीजों की हालत नाजुक है, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हैं.

ग्रैंड ट्रैवर्स काउंटी के शेरिफ माइकल शिया ने बताया कि हमले में एक फोल्डिंग स्टाइल चाकू का इस्तेमाल किया गया. उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी शायद मिशिगन का निवासी है. उसकी पहचान और मंशा को लेकर फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है.

पुलिस ने की लोगों से इलाके से दूर रहने की अपील

ग्रैंड ट्रैवर्स काउंटी शेरिफ ऑफिस इस मामले की अगुवाई कर रहा है, जबकि मिशिगन स्टेट पुलिस ने लोगों से इलाके से दूर रहने की अपील की है. पुलिस का कहना है कि जानकारी सीमित है और जांच अभी सक्रिय रूप से चल रही है.

वॉलमार्ट के प्रवक्ता जो पेनिंगटन ने कहा कि कंपनी जांच एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग कर रही है. उन्होंने बाकी सवालों के जवाब के लिए स्थानीय प्रशासन की ओर रुख करने को कहा.

राज्यपाल और FBI की प्रतिक्रिया

मिशिगन की गवर्नर ग्रेचेन व्हिटमर ने इस वीभत्स हमले पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, "हमारे विचार पीड़ितों और इस हिंसा से जूझ रहे समुदाय के साथ हैं." उन्होंने यह भी बताया कि उनका कार्यालय पुलिस के लगातार संपर्क में है. 

एफबीआई के डिप्टी डायरेक्टर डैन बॉन्जीनो ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि एजेंसी का स्टाफ आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए मौके पर मौजूद है.

calender
27 July 2025, 07:42 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag